Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच विदेशी खिलाड़ियों पर हमले की रची जा रही हैं साजिश, पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी

Attack-On-Foreign-Players-During-Champions-Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में क्रिकेट प्रशंसकों ने अभी तक हर मैच का पूरा लुत्फ उटाया है, फिर चाहे वह मैच भारत पाकिस्तान का हो या फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का। फैंस हर शॉट का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जो न सिर्फ फैंस के लिए बल्कि टूर्नामेंट में खेल रहे क्रिकेटरों के लिए भी चौंकाने और डराने वाली है। आलम यह है कि अब इस टूर्नामेंट के पूरे होने को लेकर ही असमंजस की स्थिति हो गई है–

चैंपियंस ट्रॉफी पर IS का खतरा, पाकिस्तान हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान की मेजबानी में में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान विदेशियों के अपहरण की साजिश रच रहा है।

इस खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है, इस खबर से फैंस और खिलाड़ियों में डर का माहौल हो गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और सरकार ने आश्वासन दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद कई क्रिकेट बोर्डों ने इस बात की समीक्षा शुरु कर दी है कि उनकी टीमें कितनी सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या को मिली कप्तानी, ये 15 खिलाड़ी करेंगे कमाल

फैंस और खिलाड़ियों में चिंता का माहौल

चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया भर से आए क्रिकेट प्रशंसक भारत-पाकिस्तान मुकाबले, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया जैसी हाई-वोल्टेज भिड़ंत और अन्य रोमांचक मैचों का भरपूर लुत्फ उठा रहे थे। लेकिन आईएस की धमकी ने इस उत्साह को झटका दे दिया है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सभी टीमों के मैनेजमेंट सतर्क हो गए हैं और यह चर्चा जोरों पर है कि क्या टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ेगा या इसे सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सकेगा। हालांकि PCB ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये हैं।

Champions Trophy का भविष्य अनिश्चित?

आईएस के आतंकवादी खतरे के कारण चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के आयोजन पर सवाल खड़े हो गए हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन से अपनी छवि सुधारने की कोशिश तो कर रहा है, लेकिन मौजूदा सुरक्षा स्थिति ने इसकी संभावनाओं को कमजोर कर दिया है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version