Posted inक्रिकेट

देखते ही देखते धड़ाम से गिर पड़े ऑक्शनर Hugh Edmeades, जानिए अब कब शुरू होगी नीलामी

Auctioneer Hugh Edmeades

IPL Mega Auction 2022: दुनिया के सबसी पसंदीदा लीग आईपीएल 2022 से पहले Mega Auction 2022 का महाकुंभ जारी है. जहां सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को तैयार करने के लिए मनपसंद खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई नजर आ रही हैं. इस बीच जारी मेगा ऑक्शन के दौरान एनाउंसर ह्यूग एडमीड्स (Hugh Edmeades ) अचानक बेहोश होकर स्टेज पर ही गिर पड़ते हैं. जिसके बाद ऑक्शन को बीच में ही रोकना पड़ा.

नीलामी के दौरान स्टेज पर ही गिर पड़े Auctioneer Hugh Edmeades

https://twitter.com/JalaluddinSark8/status/1492421089779093510?t=e8js0a6nwU1WaRgoQcRD1g&s=08

दरअसल ऑक्शन के Auctioneer Hugh Edmeades अचानक बेहोश होकर स्टेज से गिर पड़े. उनकी हालत खराब होने के चलते ऑक्शन में जल्दी लंच लेना पड़ा. बता दें कि जब ह्यूज एडमीड्स बेहोश होकर गिरे उस समय वानिंदु हसरंगा की बोली लगाई जा रही थी. हालांकि उनके इस तरह से अचानक गिरने के बाद ऑक्शन को रोकना पड़ सकता है.

हालांकि अब Hugh Edmeades की तबियत ठीक बताया जा रहा है. ऐसे में अब लंच के बाद जल्द ही एक बार फिर से वह Mega Auction मे खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नजर आएगी. जानकारी के अनुसार 3:30 बजे ऑक्शन की बोली लगाई जाएगी.

Exit mobile version