Posted inक्रिकेट

AUS vs IND: मिचेल स्टार्क ने पिंक बॉल से भारतीय बल्लेबाजों पर ढाया कहर, कंगारुओं ने पहले दिन ही बनाई मैच में बढ़त

Match Reports Of Day One Of Adelaide Test
AUS vs IND

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में जारी है। यह डे – नाईट मुकाबला है और पिंक बॉल से खेला जा रहा है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने कोई पिंक बॉल मैच नहीं गंवाया है और भारत के खिलाफ जारी मैच के पहले ही दिन उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की दृढ इच्छा जाहिर की है। आइये आपको मैच के पहले दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं।

AUS vs IND: मिचेल स्टार्क का टूटा कहर

Mitchell Starc

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की घटक गेंदबाजी के सामने यह फैसला गलत साबित हुआ। स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर यशश्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर चलता कर दिया।

इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की अच्छी साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल से बाहर निकाला। हालांकि, स्कॉट बोलैंड ने राहुल को चलता कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दे दिया।

यह भी पढ़ें: दर्द से जूझ रही समांथा रुथ प्रभु की जिंदगी में नए प्यार ने दी दस्तक, एक्ट्रेस इस फेमस शख्स को कर रहीं हैं डेट

स्टार्क ने झटके 6 विकेट

Mitchell Starc

केएल राहुल के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी ही लग गई। स्टार्क ने बैक टू बैक विराट कोहली और शुभमन गिल को आउट किया। इतना ही नहीं उन्होंने आर अश्विन और हर्षित राणा को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल भी हासिल कर लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत की आखिरी उम्मीद नितीश कुमार रेड्डी को भी चलता कर पूरी टीम इंडिया को 180 के स्कोर पर समेट दिया। स्टार्क ने 14.1 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किये।

इस दौरान बोलैंड ने कप्तान रोहित शर्मा के रूप में अपना दूसरा विकेट झटका और पैट कमिंस ने ऋषभ पंत एवं जसप्रीत बुमराह को ठिकाने लगाया।

नितीश ने किया संघर्ष

Nitish Kumar Reddy

अपने टेस्ट करियर का महज दूसरा और पहला पिंक बॉल मुकाबला खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी भारत के लिए संकट मोचक बनाकर उभरे। उन्होंने 54 गेंदों पर 3 छक्कों और इतना ही चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। नितीश ने स्टार्क और बोलैंड की आग बरसरि गेंदों के खिलाफ कुछ लाजवाब शॉट्स खेले और भारत की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 81/1 रन बना लिए हैं। भारत को एकमात्र सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने 13 रन पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। मेजबानों के लिए फ़िलहाल नैथन मैक्स्विनी और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर डटे हुए हैं। नैथन 97 गेंदों पर 38* रन और मार्नस 67 गेंदों पर 20* रन बनाकर नाबाद हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी शादी में नागा की एक्स वाइफ को नहीं भूलीं Sobhita Dhulipala , सामंथा रुथ प्रभु को किया कॉपी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version