AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में जारी है। यह डे – नाईट मुकाबला है और पिंक बॉल से खेला जा रहा है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने कोई पिंक बॉल मैच नहीं गंवाया है और भारत के खिलाफ जारी मैच के पहले ही दिन उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की दृढ इच्छा जाहिर की है। आइये आपको मैच के पहले दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं।
AUS vs IND: मिचेल स्टार्क का टूटा कहर
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की घटक गेंदबाजी के सामने यह फैसला गलत साबित हुआ। स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर यशश्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर चलता कर दिया।
इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की अच्छी साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल से बाहर निकाला। हालांकि, स्कॉट बोलैंड ने राहुल को चलता कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दे दिया।
स्टार्क ने झटके 6 विकेट
केएल राहुल के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी ही लग गई। स्टार्क ने बैक टू बैक विराट कोहली और शुभमन गिल को आउट किया। इतना ही नहीं उन्होंने आर अश्विन और हर्षित राणा को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल भी हासिल कर लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत की आखिरी उम्मीद नितीश कुमार रेड्डी को भी चलता कर पूरी टीम इंडिया को 180 के स्कोर पर समेट दिया। स्टार्क ने 14.1 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किये।
इस दौरान बोलैंड ने कप्तान रोहित शर्मा के रूप में अपना दूसरा विकेट झटका और पैट कमिंस ने ऋषभ पंत एवं जसप्रीत बुमराह को ठिकाने लगाया।
नितीश ने किया संघर्ष
अपने टेस्ट करियर का महज दूसरा और पहला पिंक बॉल मुकाबला खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी भारत के लिए संकट मोचक बनाकर उभरे। उन्होंने 54 गेंदों पर 3 छक्कों और इतना ही चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। नितीश ने स्टार्क और बोलैंड की आग बरसरि गेंदों के खिलाफ कुछ लाजवाब शॉट्स खेले और भारत की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 81/1 रन बना लिए हैं। भारत को एकमात्र सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने 13 रन पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। मेजबानों के लिए फ़िलहाल नैथन मैक्स्विनी और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर डटे हुए हैं। नैथन 97 गेंदों पर 38* रन और मार्नस 67 गेंदों पर 20* रन बनाकर नाबाद हैं।
यह भी पढ़ें: अपनी शादी में नागा की एक्स वाइफ को नहीं भूलीं Sobhita Dhulipala , सामंथा रुथ प्रभु को किया कॉपी