AUS vs IND: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंतिम श्रृंखला खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs IND) पर जाना है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। मगर इस आधिकारिक दौरे से पहले ही टीम इंडिया की तैयारियों की पोल खुल गई है। रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया A ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है।
सस्ते में हुए ढेर
दरअसल , टीम इंडिया के आधिकारिक ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A बीच 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट श्रृंखला (AUS vs IND) खेली जा रही है। गुरुवार को शुरू हुए पहले ही मुकाबले में इंडिया A का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वे सस्ते में ढेर हो गए।
इंडिया A के खराब प्रदर्शन से चिंता इसलिए भी बढ़ गई हैं, क्योंकि आधिकारिक टेस्ट स्क्वाड में चुने गए कई खिलाड़ी भी इस मुकाबले में खेल रहे हैं थे और उनका प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा।
यह भी पढ़ें: लाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे
107 रन में हुए ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया A ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला सही साबित हुए। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को केवल 107 रन में समेट दिया। टीम इंडिया के केवल 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में सफल हो सके। देवदत्त पडीक्कल ने सबसे अधिक 36 (77) रन बनाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 21 (35) और नवदीप सैनी ने 23 (43) रन का योगदान दिया।
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (0), ईशान किशन (4) और नितीश कुमार रेड्डी (0) जैसे बड़े नामों ने कंगारुओं के सामने आसानी से घुटने टेक दिए।
गेंदबाजों ने करवाई वापसी
बल्लेबाजों के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद मैच (AUS vs IND) पूरी तरह भारत के हाथ से नहीं निकला है। गेंदबाजों से कुछ जल्दी विकेट लेकर मेजबानों को बैकफुट पर बनाए रखा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/4 है। इंडिया A के लिए मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ने 2 – 2 विकेट हासिल किए हैं। आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा आधिकारिक स्क्वाड का भी हिस्सा हैं, जबकि मुकेश रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले 1KG मटन खाकर धड़ा-धड़ विकेट चटकाता है टीम इंडिया का ये गेंदबाद, बिना मांस खाए नहीं उठा पाता गेंद