TNPL : भारत में आईपीएल के अलावा भी कई ऐसे लोकप्रिय लीग खेले जाते हैं जिनके ऊपर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई रहती है। उन्ही लीग में टीएनपीएल का नाम शामिल होता है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अभी तक कई ऐसे रोचक पल देखने को मिल चुके हैं जिसमें हैरतअंगेज कारनामे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही आर अश्विन ने इस लीग में एक गेंद पर दो बार रिव्यू लिया था और अब इन दिनों एक फील्डर की वजह से यह लीग फिर से चर्चा में आ चुका है। जिन्होंने बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को पकड़ लिया। बहरहाल, इस पूरे वाकया का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डिंडीगुल ड्रैगन और सालेम स्पार्टन के बीच था यह मुकाबला
तमिलनाडु प्रीमियर लीग(TNPl )का 26 वा मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगंस और सालेम स्पार्टन के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर कमेंटेटर को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं आया। इस मुकाबले की पहली पारी के दौरान एस अरविंद ने लांग आन पर छक्का लगाया। लेकिन वहां पर फील्डर के रूप में औशिक श्रीनिवास मौजूद थे जो इस कैच को लपकने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन जब उन्होंने यह कैच लपक लिया तब कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना कोई भी नहीं कर सकता था और देखते ही देखते यह कैच खूब चर्चा में आ गया।
औशिक श्रीनिवास से हुई बाउंड्री पर बड़ी गलती
टीएनपीएल (TNPL)में डिंडीगुल ड्रैगंस और सालेम स्पार्टन के बीच का मुकाबला बड़ा ही रोचक साबित हुआ। दरअसल इस मुकाबले की पहली पारी के छठे ओवर में औशिक श्रीनिवास जिस कैच को आसानी से पकड़ सकते थे उसे पकड़ने के लिए वह बाउंड्री लाइन के बाहर चले गए। जब उन्होंने इस कैच को कंप्लीट किया तब कमेंटेटर भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गया।
अंपायर ने हालांकि इसे बाउंड्री करार दे दिया लेकिन इस खिलाड़ी का कैच खूब सुर्खियों में आ गया। क्योंकि इस कैच को वह बाउंड्री लाइन के अंदर भी पकड़ सकते थे लेकिन अपनी गलतफहमी की वजह से यह खिलाड़ी सीमा रेखा के बाहर चला गया। कमेंट्री कर रहे सदस्यों ने भी खुद कहा कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि वह क्या देख रहे हैं क्योंकि वाकई में यह अनोखा नजारा था।
देखें वीडियो
Commentator: “I can’t believe my eyes”
Us: We neither!
.
.#TNPL2023 #TNPLonFanCode pic.twitter.com/jwYXn8j52L— FanCode (@FanCode) July 3, 2023
ये भी पढ़े: धोनी से पंगा लेना इन 3 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, हमेशा के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर