World Cup 2023: चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। आइए देखें किन धुरंधरों को टीम में जगह दी गई है।
5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है विश्व कप 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग की हुई घोषणा, भारत-पाकिस्तान मुकाबला इतने बजे से खेला जाएगा
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए किया टीम का ऐलान

क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। उसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। बता दें कि उन्होंने पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान सौंपी है। इसके अलावा उन्होंने 18 खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया है। बता दें कि यही खिलाड़ी भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलेंगे।
मार्नस लाबुशेन को नहीं मिली टीम में जगह

इस साल 5 अक्टूबर से विश्व कप (World Cup 2023) का आगाज़ होने जा रहा है। बता दें कि पिछली बार इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। देखना है इस बार कौन सी टीम बाज़ी मारेगी। विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर बीते दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। हालांकि बाद में वह दुबारा इन्हीं में से 15 खिलाड़ी चुनेगी। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह नहीं दी। बता दें कि वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 847 रन है। देखना है ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी विश्व कप में खलती है या नहीं।
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
एशिया कप से पहले फैंस को बड़ा झटका, अनफिट हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, सामने आई बड़ी अपडेट