ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा टीम इंडिया के WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना, रोहित की खराब कप्तानी ने करवाया बाहर∼
इंदौर में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट को कंगारुओं मे जीत लिया है। भारतीय टीम द्वारा मिले 76 के लक्ष्य को पार करने में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि तीसरे दिन का खेल जब शुरु हुआ तब पारी की दूसरी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कंगारुओं ने कोई विकेट नहीं खोया और मैच बड़ी ही आसानी से जीत लिया। इस जीत का फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के प्वाइंट्स टेबल में भी पहुंचा है और वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं टीम इंडिया के लिए यह काफी नुकसानदायक रहा।
टीम इंडिया की करारी हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला गया। टॉस जीता टीम इंडिया के कगप्तान रोहित शर्मा ने और पहले बल्लेबाजी चुना। हालांकि उनका यह फैसला उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बन गया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने महज 109 ही रन बनाए। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाने के साथ 88 रनों की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पिछले मुकाबलों की तुलना में इस बार भारतीय स्पिनरों के सामने बेहतर दिखाई दिए।
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन बरकरार रहा और उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने फिर निराश किया। चेतेश्वर पुजारा को छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में असफल रहा और लिहाजा भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाने के साथ ऑस्ट्रेलिया को केवल 76 रनों का टारगेट दिया। इस बेहद छोटे से लक्ष्य को पूरा करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई और ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम को मिली इस हार से काफी नुकसान पहुंचा है और उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल नें पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को मिली और उन्होंने यह करिश्मा करते हुए अपनी टीम को तीसरे टेस्ट में जीत दिलाने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में भी पहुंचा दिया है।
आखिरी मुकाबला करो या मरो का
टीम इंडिया इस मैच से पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। ऐसे में अगर वह इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका देते हुए उन्हें करारी शिकस्त दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई।
टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट करो या मरो का हो गया है। यानि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में पहुंचना है तो चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रंखला का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।