Australia Cricket: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप स्टेज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसके साथ ही सुपर 8 चरण की तस्वीर साफ़ होने लगी है। आपको बता दें की चारों ग्रुप्स की टॉप 2 टीमों को सुपर 8 स्टेज में प्रवेश मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बुधवार को नामीबिया के खिलाफ मैच जीतकर अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। मगर इसी बीच कंगारुओं के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। उन पर इंग्लैंड की टीम के खिलाफ साजिश करने के आरोप लगे हैं। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
Australia के हाथ में इंग्लैंड की जान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड दोनों ग्रुप बी में हैं। कंगारू टीम सुपर 8 में पहले ही जगह बना चुकी है। ऐसे में अगर वे ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ हार भी जाते हैं, तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मगर इससे इंग्लैंड का सुपर 8 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।
इंग्लैंड के खाते में अभी महज 1 अंक हैं। ऐसे में अगर वे नामीबिया और ओमान के खिलाफ अपने अगले दोनों मैच जीत भी जाते हैं, तो उनके अधिकतम 5 अंक होंगे। वहीं, स्कॉटलैंड के खाते में अभी 5 अंक हैं और उन्हें अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलना है। अगर वे इसे जीत जाते हैं, तो उनके खाते में 7 अंक हो जाएंगे और वे अगले चरण का टिकट आसानी हासिल कर लेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत का दूसरा युवराज सिंह हैं ये खिलाड़ी, बीमारी की हालत में भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दना-दन बना रहा है रन
जोश हेज़लवुड ने दिया बड़ा बयान
बुधवार को नामीबिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने बड़ा बयान देने हुए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड सुपर 8 में पहुंचती है, तो ऑस्ट्रेलिया से उनका सामना फिरसे हो सकता है और तब उनकी टीम को हार झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में वे चाहेंगे कि इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। हेज़लवुड के इस बयान के बाद से ही क्रिकेट जगत में इस मामले की चर्चा हो रही है।
कप्तान पर लगेगा बैन
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम अगर स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के परिणाम में हेरफेर कर इंग्लैंड को बाहर करने की कोशिश करता है, तो उनके कप्तान मिशेल मार्श पर बैन लग सकता है। मार्श को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.11 के तहत आरोपी बनाया जा सकता है। इस नियम को अनुचित रणनीतिक या सामरिक तरीके से हेरफेर को रोकने के लिए बनाया गया है। अगर कोई टीम जानबूझकर टूर्नामेंट के दौरान पूल मैच हार जाती है और इससे अन्य टीम की स्थिति प्रभावित होती है, तो कप्तान पर बैन लगाया जा सकता है। साथ ही उस पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया नहीं, बल्कि ये टीम हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट, नवजोत सिंह सिद्धू ने दे दिया देश के खिलाफ ही ऐसा बयान