World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 28 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत लिया। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और बांग्लादेश (NED vs BAN) के बीच खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराकर दूसरा उलटफेर कर दिया।इन दोनों मुकाबलों के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फेरबदल हुआ है। आइए विस्तार से जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की टूर्नामेंट में चौथी जीत

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) का आमना-सामना हुआ। इस मैच में सिक्का उछला और न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के सैंकड़े की बदौलत 388 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 5 रन पीछे रह गई और 383 रन ही बना सकी। उनकी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने 116 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने तीन तो वहीं कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दो विकेट चटकाए। जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में फायदा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: ‘खराब अंपायरिंग और नियमों..’ हरभजन सिंह का पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्यार, दुश्मन देश के लिए ICC से भिड़ने को हुए तैयार
नीदरलैंड ने बांग्लादेश को चटाई धूल

कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में नीदरलैंड और बांग्लादेश (NED vs BAN) की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और नीदरलैंड के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड ने 50 ओवर में 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। उनकी शुरुआत काफी खराब रही। उनके 6 विकेट 70 रनों के स्कोर पर गिर गए। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शुरु से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने से रोका।
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ ये बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ। बता दें कि अब उनके 6 मैचों में चार जीत और दो हार हो गए हैं। 8 अंकों के साथ अब वह चौथे नंबर पर है। वहीं हार के बाद न्यूजीलैंड भी इतने ही अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट लेकर तीसरे पायदान पर है। साउथ अफ्रीका शीर्ष स्थान पर काबिज है। उनके 6 मैचों में पांच जीत के साथ दस अंक हैं। भारत इतने ही अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। दूसरे मैच की अगर बात करें तो नीदरलैंड 6 मैचों में दो जीत के साथ सातवें पायदान आ गई है। वहीं हार के बाद अब बांग्लादेश प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) आठवें पायदान पर खिसक गई।
श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य