BAN vs AUS: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर को बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 8 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर निगाह डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कंगारुओं ने इस लक्ष्य को 44.4 ओवरों में हासिल कर लिया। उनकी टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने 177 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी।
बांग्लादेश ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

महाराष्ट्र के पुणे में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) आमने-सामने थी। सिक्का उछला और ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास (36) और तनजिद हसन (36) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़कर एक अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों के बाद नजमुल हसन शांतो ने 45 रनों की पारी खेली। वहीं इनके बाद तौहीत हृदॉय ने भी 74 रनों की लाजवाब पारी खेली। इन पारियों के दम पर बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी लीग मैच में दर्ज की धमाकेदार जीत

बांग्लादेश द्वारा मिले 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े डेविड वॉर्नर ने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं टीम की जीत के असली हीरो रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल मार्श जिन्होंने इस विश्व कप का दूसरा शतक जड़ दिया। बता दें कि इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 177 रनों की बेजोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 63 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 32 गेंद रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
सिर्फ इतने रन और बना ले विराट कोहली, तो बन जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’