Australia Got A Huge Advantage In The World Cup 2023 Points Table India-Pakistan Condition Is This

World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 25 अक्टूबर को मैच नंबर-24 खेला गया। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीमें इस मैच में आमने-सामने थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच को 309 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। बता दें कि यह उनकी विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम महज 21 ओवर में केवल 90 रनों पर सिमट गई। इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फेरबदल हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में दर्ज की तीसरी जीत

Aus Vs Ned
Aus Vs Ned

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) की टीमों की विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टक्कर हुई। सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में। कप्तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 399 रनों का स्कोर खड़ा किया। नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड (AUS vs NED) शुरुआत से ही दबाव में थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनपर पूरी तरह से नकेल कस के रखा और उन्हें धाराशायी कर दिया। नीदरलैंड की पूरी टीम केवल 90 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फायदा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ फेरबदल

World Cup 2023 Points Table
World Cup 2023 Points Table

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। उनके अब पांच मैचों में तीन जीत और दो हार समेत कुल 6 अंक हो गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में अब वह चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हार के बाद नीदरलैंड अंतिम स्थान पर खिसक गई। टीम इंडिया (Team India) अभी भी पांच मैचों में पांच जीत के साथ दस अंकों के साथ टॉप पायदान पर कायम है। उनके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। दोनों टीमों के पांच मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हो गए हैं।

 

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर