Australia Jumped In The World Cup 2023 Points Table Pakistan Suffered A Huge Loss Know The Condition Of Team India

World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 20 अक्टूबर को मैच नंबर-18 खेला गया। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान इस मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 62 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में क्या कुछ बदलाव आया है, आइए एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा

Aus Vs Pak
Aus Vs Pak

बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में आज यानि 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) की टीमों का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमना-सामना हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से उनके दोनों ओपनर इमाम उल हक (70) और अब्दुल्लाह शफीक (64) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद उनकी पारी धाराशायी हो गई। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने उनकी पूरी पारी को 305 रनों पर ही समेट दिया। इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के भाई ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 124 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन

वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में उलटफेर

World Cup 2023 Points Table
World Cup 2023 Points Table

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को विश्व कप 2023 में बुरी तरह पराजित कर दिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट में उनकी दूसरी जीत है। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में अब वह दो पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कंगारुओं के अब चार मैचों में दो जीत व दो हार सहित कुल 4 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ हार के बाद पाकिस्तान एक स्थान पीछे खिसककर पाचवें पायदान पर आ गई है। वहीं इंग्लैंड को भी एक पायदान का नुकसान पहुंचा है और वह 3 मैचों में एक जीत और दो हार लेकर छठे पायदान पर काबिज है। न्यूजीलैंड अभी भी प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) के शीर्ष पर कायम है। वहीं टीम इंडिया उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद है।

 

भारतीय फैंस के इमोशन का कोहली ने बनाया मजाक, देश को जल्दी जिताने की जगह अपना शतक को दिया महत्व