Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्टेलिया दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज को कंगारू टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है, इस श्रृंखला के लिए नई टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें चयनकर्ताओं ने 8 स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……
Team India से 8 खिलाड़ी हुए बाहर
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे, कई दिग्गज स्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे। चयनकर्ताओं ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर रखा है। आपको बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अब किस टीम से होगी भारत की अगली भिड़ंत? जानें कब दोबारा एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। जिसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि उपकप्तानी की भूमिका में शुभमन गिल नजर आएंगे।
हार्दिक पांड्या की वापसी
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही रिकवर हो जाएंगे, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चोट के बाद वापसी पर पांड्या कैसा प्रदर्शन करते है।
कब और कहां कोहली जाएगी भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज
- पहला T20I 29 अक्टूबर 2025 कैनबरा
- दूसरा T20I 31 अक्टूबर 2025 मेलबर्न
- तीसरा T20I 2 नवंबर 2025 होबार्ट
- चौथा T20I 6 नवंबर 2025 गोल्ड कोस्ट
- पांचवां T20I 8 नवंबर 2025 ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत कि स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जीतेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा
यह भी पढ़ें: नइधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिली टीम इंडिया को हार, उधर रातोंरात बोर्ड ने चुना नया ODI कप्तान
