AUS vs NED: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच मैच नंबर-24 खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट खोकर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम महज 21 ओवर में केवल 90 रनों पर सिमट गई। बता दें कि यह विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
नीदरलैंड को मिली एक शर्मनाक हार

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 400 रनों के नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड (AUS vs NED) शुरुआत से ही दबाव में थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनपर पूरी तरह से नकेल कस के रखा और उन्हें धाराशायी कर दिया। कोई भी नीदरलैंड का बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। उनके 6 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। विक्रमजीत सिंह (25) ने अपनी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए। नीदरलैंड की पूरी टीम केवल 90 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। उन्होंने इस मैच को 309 रनों से जीत लिया।
रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें