Australia Recorded The Biggest Win In World Cup History Defeated Netherlands By 309 Runs

AUS vs NED: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच मैच नंबर-24 खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट खोकर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम महज 21 ओवर में केवल 90 रनों पर सिमट गई। बता दें कि यह विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Icc World Cup 2023
Icc World Cup 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) की टीमों की विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टक्कर हुई। सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में। कप्तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श केवल 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े डेविड वॉर्नर (David Warner) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सैंकड़ा जड़ दिया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (71), मार्नस लाबुशेन (62) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) (106) ने भी बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 399 रनों का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

नीदरलैंड को मिली एक शर्मनाक हार

Aus Vs Ned
Aus Vs Ned

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 400 रनों के नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड (AUS vs NED) शुरुआत से ही दबाव में थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनपर पूरी तरह से नकेल कस के रखा और उन्हें धाराशायी कर दिया। कोई भी नीदरलैंड का बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। उनके 6 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। विक्रमजीत सिंह (25) ने अपनी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए। नीदरलैंड की पूरी टीम केवल 90 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। उन्होंने इस मैच को 309 रनों से जीत लिया।

 

रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें