Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6… रनों की सुनामी में बह गई बॉलिंग! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, बना दिया इतिहास

Australia-Scored-1107-Runs-In-An-Innings-Making-History

Australia: क्रिकेट वो खेल है जहां हर दिन नया इतिहास लिखा जाता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो दशकों तक अमर रहते हैं। ऐसा ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बना है। जहां एक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की धुनाई करते हुए एक ही पारी में 1107 रन ठोक डाले है। आइए इस ऐतिहासिक पारी के बारे में आपको विस्तार से बताते है…..

Australia ने एक ही पारी में ठोके 1107

Australia

आपको बता दें, 1107 रन की ये ऐतिहासिक पारी ऑस्ट्रेलिया (Australia) राष्ट्रीय टीम की नहीं बल्कि विक्टोरिया द्वारा 28–29 दिसंबर 1926 को शेफील्ड शील्ड मुकाबले में मेलनबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई थी। उस समय विक्टोरिया ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 1107 रनों की तूफानी पारी खेल इतिहास रच दिया।

1107 रन का स्कोर आज तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। विक्टोरिया के तीन बल्लेबाज़ों ने इस मैच में 100+ रन बनाए, जिसमें से दो (पॉन्सफोर्ड और राइडर) ने लगभग 350-300 के बीच की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच खिलाड़ी ने तोड़ा दम, पिता ने ही उतारा मौत के घाट

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

विक्टोरिया ने पहले न्यू साउथ वेल्स को 221 रनों पर समेटा, और फिर बल्ले से ऐसा तूफान उठाया कि क्रिकेट के पन्ने सुनहरे अक्षरों में सज गए। जवाब में पहली पारी में विक्टोरिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 1107 रन बना डाले, बल्लेबाज़ी इतनी आक्रामक थी कि गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था।

इस पारी में पॉन्सफोर्ड (352), राइडर (295), वुडफुल (133), हेंड्री (100) ने सेंचुरी लगाईं थी। जिसके बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 230 रन पर सिमट गई, और विक्टोरिया ने एक पारी एवं 656 रन से इस मैच में जीत दर्ज कर ली। आपको बता दें, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। यह रिकॉर्ड आज तक किसी भी इंटरनेशनल या डोमेस्टिक टीम नहीं तोड़ पाई है।

क्रिकेट की सभी खबरें यहां पढ़ें

पॉन्सफोर्ड और राइडर की शानदार साझेदारी

यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी तोड़ पाया है, यह लगभग 100 साल पुराना रिकॉर्ड है। विक्टोरिया के बल्लेबाज पॉन्सफोर्ड और राइडर ने मिलकर रनों की ऐसी साझेदारी की जो आज भी मिसाल है। यह मैच बताता है कि किस तरह एक टीम की सामूहिक बल्लेबाज़ी इतिहास बना सकती है।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेलने के लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर और गिल की मेहरबानी है जारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version