AFG vs AUS: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 7 नवंबर को एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) इस मैच में आमने-सामने थी। ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बावजूद यह मैच 3 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 3.1 ओवर रहते अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की छठी जीत है और उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
अफगानिस्तान ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए अफगान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। रहमनुल्ला गुरबाज ने 21 रन बनाए। इसके बाद रहमत शाह (30) और हशमतुल्ला (26) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। हालांकि असली काम इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने किया जिन्होंने 143 गेंदों पर 129 रन ठोके। इन पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

अफगानिस्तान द्वारा मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके बल्लेबाज अफगान गेंदबाजों के सामने बिखर से गए। एक समय उनका स्कोर सात विकेट पर 91 रन हो गया। हालांकि इसके बाद टीम के संकटमोचक बनकर ऊभरे ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने एक जूझारू पारी खेला। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को एक समय मांसपेशियों में बहुत जोर का खिंचाव आया था। हालांकि इसके बावजूद वह बाहर नहीं गए और अपनी टीम के लिए लड़ते रहे। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 128 गेंदों पर 201 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 19 गेंद रहते 3 विकेटों से अपनी झोली में डाल दिया।
शार्दुल ठाकुर की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य