Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) और हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि एक साथ भारत के छह प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, और अगले 3,4 महीनों तक यह खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते है।
Team India के 6 खिलाड़ी एक साथ हुए चोटिल
1. मयंक यादव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है, टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मयंक यादव का है, जो अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते है। आपको बता दें, मयंक आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे, उन्होंने इस सीजन केवल दो मैच खेले थे, जिसके बाद वह चोटिल हो गए थे, और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। आईपीएल के बाद उन्होंने कोई भी कॉम्पटेटिव क्रिकेट नहीं खेला है।
यह भी पढ़ें: कैनबरा टी20 के लिए BCCI ने की भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित, 10 कुवांरे तो 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को दिया गया मौका
2. हार्दिक पांड्या
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी चोटिल चल रहे है, जिसके चलते उन्हें इस शृंखला से बाहर रखा गया है। आपको बता दें, पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें 4 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई थी, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उनका पत्ता साफ हो गया है, पांड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
3. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है, आपको बता दें, पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में चोटिल हो गए थे, हालांकि पंत अब ठीक हो रहे है, और इसी महीने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में वापसी कर रहे है। पंत को ठीक होने में करीब 6 हफ्तों का समय लगा।
4. नीतीश कुमार रेड्डी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान नीतीश चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए है। नीतीश की चोट पर बीसीसीआई से अपडेट देते हुए बताया कि, नीतीश कुमार रेड्डी, को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाडिसेप्स में चोट लग गई थी और इसके बाद वे तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।
🚨 Update 🚨
Nitish Kumar R eddy sustained a left quadriceps injury during the second ODI in Adelaide and was subsequently unavailable for selection for the third ODI. The BCCI Medical Team is monitoring him on a daily basis.#TeamIndia | #AUSvIND | @NKReddy07 pic.twitter.com/8vBt1f5e5f
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
5. श्रेयस अय्यर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए है। आपको बता दें, तीसरे वनडे के दौरान अय्यर हर्षित राणा की गेंद पर कैच पकड़ने की कोशिश में बुरे तरीके से चोटिल हो गए हैं। एलेक्स कैरी के हवाई शॉट पर उन्होंने कैच पकड़ने के लिए दौड़ लगाई और तभी वह बैलेंस खो बैठे और जमीन पर गिर बैठे। जमीन पर गिरने के बाद वे दर्ज से छटपटाते नजर आए।
6. मोहसिन खान
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी इन दिनों चोटिल चल रहे है, आपको बता दें, पिछले साल 31 दिसंबर को विजय हजार ट्रॉफी में खेलते हुए उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के दाएं घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह आईपीएल 2025 से भी बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें: WD,WD,WD,WD,WD,WD…..फिक्सिंग की आदत भूले नहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी, ODI मैच में 10-20 नहीं फेंक डाली कुल 67 वाइड बॉल
