Australian Batter : आईपीएल के बीच जब दुनिया की निगाहें यंग टैलेंट्स और बड़े-बड़े हिटर पर टिकी हैं, तभी एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ (Australian Batter) ने ऐसी पारी खेल दी, जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई।
चौके-छक्कों की रफ्तार से भरे इस टी20 सीजन के बीच उन्होंने 437 रन की ऐतिहासिक पारी खेली—वो भी अकेले दम पर! क्रिकेट फैंस के लिए ये आंकड़ा किसी सपने जैसा लग सकता है, लेकिन ये पारी वाकई में क्रिकेट के रिकॉर्ड (Cricket Record) बुक में दर्ज है।
रोमांच के बीच मेलबर्न में दर्ज हुआ इतिहास
आईपीएल (IPL) के बीच हम जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज (Australian Batter) के ऐतिहासिक पारी की बात कर रहे हैं, वह16 दिसंबर 1927 को मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड मुकाबले में विक्टोरिया के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बिल पोन्सफोर्ड (Bill Ponsford) ने खेली थी।
पोन्सफोर्ड क्वींसलैंड के खिलाफ 437 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह स्कोर उस समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। उन्होंने इस पारी में 621 गेंदों का सामना किया और 42 चौके जड़े। इस ऐतिहासिक इनिंग की बदौलत विक्टोरिया ने पहली पारी में ही 793 रन बना डाले।
यह भी पढ़ें-30 साल बाद भी ‘रात’ की दहशत कायम, राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म से अब भी डरते हैं लोग
विरोधी टीम ढेर, एक पारी और 197 रन से मिली जीत
जब आईपीएल (IPL) में कई मुकाबले आखिरी ओवर तक जाते हैं, उस दौर की यह जीत अपने आप में एक मिसाल है। क्वींसलैंड की टीम पोन्सफोर्ड की इस विशाल पारी के सामने टिक नहीं सकी। पहली पारी में क्वींसलैंड ने 209 रन और फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में 387 रन ही बनाए।
इस तरह विक्टोरिया ने यह मुकाबला एक पारी और 197 रन से जीत लिया। यह न सिर्फ स्कोर बोर्ड पर एक बड़ी जीत थी, बल्कि मानसिक तौर पर भी विरोधी टीम पर गहरी छाप छोड़ गई। आईपीएल (IPL) के इस सीजन में जहां हर टीम आखिरी तक लड़ती है, वहां इस जीत ने पुराने दौर की दमदार बल्लेबाज़ी की झलक दे दी।
रन सिर्फ आंकड़ा नहीं, इतिहास बन गए
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ (Australian Batter) बिल पोन्सफोर्ड (Bill Ponsford) की यह पारी उनके करियर की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक मानी जाती है। आज जब आईपीएल (IPL ) में हर दिन तेज़-तर्रार पारियों की होड़ लगी है और खिलाड़ी 30-40 गेंदों में फिफ्टी ठोक रहे हैं, तब यह पारी हमें सिखाती है कि क्रिकेट की असली आत्मा मानसिक दृढ़ता है।
यह भी पढ़ें-शुद्ध शाकाहारी हैं 3 भारतीय खिलाड़ी, नॉन वेज देखते ही भाग जाते हैं कोसों दूर