Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: भारतीय खेमे की रफ्तार के आगे सहमे कप्तान पैट कमिंस, तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम का साथ छोड़ लौटे अपने देश

Ind Vs Aus: भारतीय खेमे की रफ्तार के आगे सहमे कप्तान पैट कमिंस, तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम का साथ छोड़ लौटे अपने देश

IND vs AUS: भारतीय खेमे की रफ्तार के आगे सहमे कप्तान Pat Cummins, तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम का साथ छोड़ लौटे अपने देश ∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ खेली जा रही है। इस घरेलू सीरीज़ में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खराब फॉर्म में दिख रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक शुरुआत के दोनों मैच भी अपने हाथों से गंवा चुकी है। इसी बीच कंगारू टीम को तीसरे टेस्ट मैच से पहले कई बड़े झटके भी लगे हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू कारणों से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने वतन लौट गए हैं और अब तीसरे मैच तक उनकी वापसी भी नहीं होगी।

माँ की बीमारी के कारण गए ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पिछले सप्‍ताह पारिवारिक कारणों से सिडनी लौट गए थे। लेकिन, अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक कमिंस की मां बीमार हैं। बता दें दिल्‍ली टेस्‍ट तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था और इस के साथ तीसरे टेस्‍ट के लिए ऐसे में 9 दिन का अंतर बचा था। जिसके चलते यह उम्‍मीद जताई जा रही थी कि कप्तान कमिंस लौटकर ऑस्‍ट्रेलिया की कमान संभालेंगे।

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट ने पुष्टि कर दी है कि कप्तान कमिंस इंदौर टेस्‍ट में हाजिर नहीं हो पाएंगे। तथा अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्‍ट में पैट कमिंस के लौटने की उम्‍मीद है। वहीं कप्तान ने कहा, “इस समय मैं भारत वापस नहीं आ सकता हूं। इस समय मेरा मानना है कि इस दौरान अपने परिवार के साथ रहना भी जरूरी है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और मेरे टीम के सभी साथियों से मुझे जो समर्थन मिला है, उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। आपकी समझ के लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद।”

स्मिथ को मिली कप्तानी

कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) गैर-हाजरी में स्टीव स्मिथ तीसरे व चौथे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी करने वाले हैं। आपको बताते चलें कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद तीसरी बार कंगारू टीम की कप्‍तानी करने वाले हैं। पैट कमिंस पिछले दो साल में दो बार उपलब्‍ध नहीं रहे, तथा इन्हीं मौकों पर स्मिथ ने कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभाली है। उन्‍हें वर्ष 2021 के अंत में आते-आते टेस्‍ट टीम का उप-कप्‍तान भी बनाया गया था। स्मिथ ने साल 2014 से 2018 के बीच कुल 34 टेस्‍ट मुकाबलों में भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी की है।

 

इसे भी पढ़ें:-

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 साल बाद इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

विराट कोहली ने मुंबई में खरीदा आलीशान बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपको होश, जानिए क्या है इस घर की खासियत

Exit mobile version