Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,4,4,4,4….. छक्कों-चौकों से मचा तूफान, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खेली 437 रन की ऐतिहासिक पारी

Australian Cricketer Played A Historic Innings Of 437 Runs
Australian batsman played a historic innings

Australian Cricketer: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल की वापसी की तारीख का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सभी 10 जगहों पर मैच नहीं खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने कहा है कि यह लीग 17 मई से फिर से शुरू होगी.

इस बीच हम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस विस्फोटक बल्लेबाज के बारे में बात करेंगे. तो चलिए आगे जानते हैं कि कौन है यह धांसू बल्लेबाज जिसने 437 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली?

जानें कौन हैं वो धुरंधर

Bill Ponsford

हम जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज (Australian Cricketer) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड हैं. उस वक़्त वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार 400 रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी थे. ब्रायन लारा ने 2004 में यह कारनामा किया था. बिल पोंसफोर्ड क्रिकेटर होने के अलावा बैंक क्लर्क भी थे. 1923 में विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ 423 रन बनाए थे. इसके बाद 18 दिसंबर 1927 को उन्होंने विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 437 रन बनाए थे.

इसके साथ ही वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार 400 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बरकरार रहा. ब्रैडमैन भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ एक बार 400 से अधिक रन की पारी खेल पाए हैं.

बल्लेबाज ने लगाए कमाल के चौके

Australian Cricketer

ओपनर बिल पोंसफोर्ड (Australian Cricketer) ने अपनी 437 रन की पारी में 42 चौके लगाए और 621 मिनट तक बल्लेबाजी की. टीम ने यह मैच पारी और 197 रन से जीता। उनके ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अर्धशतकों से ज्यादा शतक लगाए हैं.

उन्होंने 162 मैचों की 235 पारियों में 65 की औसत से 13819 रन बनाए. उन्होंने 47 शतक और 43 अर्धशतक लगाए. उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 29 टेस्ट की 48 पारियों में 48 की औसत से 2122 रन बनाए. उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 266 रन की थी।

इस खिलाड़ी ने किया बड़ा कारनामा

आपको बता दें कि 1934 में बिल पोंसफोर्ड (Australian Cricketer) और डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में दूसरे विकेट के लिए 451 रनों की साझेदारी की थी. टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए यह पहली 400 रनों की साझेदारी थी. यानी पोंसफोर्ड ने यहां भी बड़ा कारनामा कर दिखाया था.

बिल पोंसफोर्ड के 266 और डॉन ब्रैडमैन के 244 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में 701 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 321 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 327 रन बनाए। जवाब में मेज़बान इंग्लिश टीम सिर्फ़ 145 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 562 ​​रन से जीत लिया।

Also Read…अपने ही आतंक से मर रहा है पाकिस्तान, अब दुश्मन मुल्क में परमाणु बमों की वजह से फैली नई बीमारी

Exit mobile version