Team India: टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच जनवरी 2024 में 3 टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले बहुत ज्यादा टी20 मैच नहीं है। टीम इंडिया और अफगानिस्तान की यह सीरीज जून 2023 में ही होने वाली थी पर दोनों टीमों का कार्यक्रम बहुत व्यस्त था। इसी कारण दोनों देशों के बोर्ड ने इस सीरीज को जनवरी 2024 में कराने का फैसला किया। मौजूदा समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सभी प्रमुख टीमों को कड़ी टक्कर देती है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड क्या हो सकती है? इसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
अफगानिस्तान का भारत दौरा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) 3 टी20 मैच खेलने अगले साल के शुरुआत में भारत आएगी। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में,दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की नजरें अगले साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर होगी। जिसे टीम इंडिया हर हाल में जितना चाहेगी। क्योंकि टीम इंडिया ने एक मात्र 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में टीम इंडिया हर एक टी20 सीरीज को टी20 वर्ल्ड के लिहाज से महत्वपूर्ण मानती है।