Delhi Capitals: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में नए कप्तान का ऐलान किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप गई है. 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े 31 साल के अक्षर पटेल जो अब तक 6 सीजन टीम का हिस्सा रह चुके हैं, उनके हाथों में कप्तानी आते ही दो युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है, जिन्हें इस बार आईपीएल में मौका मिल सकता है.
Axar Patel: पंत के बाद है सबसे अनुभवी खिलाड़ी
ऋषभ पंत के बाद अगर टीम में कोई अनुभवी खिलाड़ी है तो वह अक्षर पटेल है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 82 मैच खेला है जिसमें उनके नाम 967 रन और 62 विकेट है. पिछले साल अक्षर पटेल ने 30 की औसत से 235 रन बनाए थे और 11 विकेट भी अपने नाम किया. इस वक्त देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स में अक्षर पटेल (Axar Patel) के अलावा केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस जैसे खिलाड़ी भी शामिल है और यह खिलाड़ी पहले भी आईपीएल की अन्य टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं.
दो युवा खिलाड़ी की चमकी किस्मत
दिल्ली ने 3.8 करोड रुपए के साथ इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आशुतोष शर्मा को चुना है जिन्होंने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी की. इनका स्ट्राइक रेट देखकर ऐसा लगता है कि इस बार दिल्ली (Delhi Capitals) को एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल गया है.
वहीं पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए कुछ खास कमाल नहीं कर पाने वाले समीर रिजवी भी इस बार दिल्ली की टीम का हिस्सा है, जिन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर यह मौका हासिल किया है जो इस बार टीम द्वारा दिए गए मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहेंगे.
24 मार्च को खेलेगी पहला मैच
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2025 में टूर्नामेंट का आगाज 24 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेलते हुए करेगी. आपको बता दे की ऋषभ पंत के टीम से जाने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी कि कम अनुभवी होने के बावजूद भी वह एक कप्तान के रूप में अपने आप को साबित करें और अभी तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स को खिताब जीताए.
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टनन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. आईपीएल 2015 के लिए अभी दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं हुआ है.