Axar Patel: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में गत चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेल की घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर दो अंक अर्जित कर लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। 205 रन का पीछा करने उतरी डीसी 109 रन ही बना पाई। हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते हैं कि मैच के बाद अक्षर ने क्या कहा…..
हार के बाद निराश नजर आए Axar Patel
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 14 रनों से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल बेहद निराश नजर आए है। उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की हार पर चर्चा करते हुए कहा कि,
“मुझे लगता है कि जैसा विकेट था और हमने पावरप्ले में जिस तरह से गेंदबाजी की, हमने 15-20 रन ज़्यादा लुटा दिए। हमने कुछ विकेट भी आसानी से खो दिए। सकारात्मक बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें कैसे रोका, बल्लेबाजी की बात करें तो, भले ही कुछ बल्लेबाज़ विफल रहे, लेकिन हममें से 2-3 ने योगदान दिया और इसे बहुत करीब ले गए।”
अक्षर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
”जब विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी, अगर आशुतोष होते तो वे पहले गेम को दोहरा सकते थे। अभ्यास विकेट पर गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाने से मेरी त्वचा छिल गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि 3-4 दिन का ब्रेक है और उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा।”