Axar Patel Ruled Out From World Cup 2023 These 2 Replaced Them Bcci Announced Revised Squad

World Cup 2023: दुनियाभर के तमाम क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का इंतजार चार साल करते हैं, वह इसस साल खेला जाने वाला है। हम बात कर रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की जिसका 5 अक्टूबर से आयोजन होने जा रहा है। भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। पहला मैच गत विजेता और उप-विजेता टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगी। इसे लेकर भारतीय टीम का पहले ऐलान कर दिया गया था, मगर अब इसमें बदलाव होने जा रहा है।

भारत में होने जा रहा है आईसीसी World Cup 2023

World Cup 2023
World Cup 2023

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आयोजन में अब करीब दो हफ्ते का समय रह गया है। भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ट टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। इस टूर्नामेंट के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। 5 अक्टूबर को इसका आगाज होगा। पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। करीब डेढ़ महीने तक चलते वाले विश्व कप (World Cup 2023) का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतने के सपना होगा चूर-चूर, ये 5 खिलाड़ी करेंगे काम खराब

भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने पिछले दोनों श्रीलंका को बुरी तरह हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जीत लिया। हालांकि उनका अगला लक्ष्य अपने देश में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब जीतने का होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम से इस बार भी सबको काफी उम्मीदें होंगी कि वह 2011 विश्व कप वाला कारनामा एक बार फिर कर के दिखाए। बता दें कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। हालांकि इसमें अब बड़ा फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है।

अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर मंडराया संशय

Axar Patel
Axar Patel

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरु होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। ऐसे में सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ऐसे में देखना होगा कि आईसीसी के सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने में कौन सी टीम कामयाब रहने वाली है। हालांकि इन तैयारियों के दरमियां टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल उनकी टीम के धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) इंजरी से जूझ रहे हैं। बता दें कि उन्हें एशिया कप के सुपर-4 में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में कलाई में चोट लगी थी। इसके बाद वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

इन्हें मिल सकता है वर्ल्ड कप की टीम में मौका

R Ashwin Washington Sundar
R Ashwin Washington Sundar

भारतीय टीम के समने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले एक मुसीबत खड़ी हो गई। अक्षर पटेल जो चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे, उनकी फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है। विश्व कप के लिए फाइनल टीम घोषित करने से पहले अक्षर को 28 सितंबर तक अपनी फिटनेस साबित करने का समय दिया गया है। इस तारीख तक अगर यह ऑलराउंडर खिलाड़ी फिट नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। उनकी जगह आर अश्विन (R Ashwin) या वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) में से किसी एक को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को उसी उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

ऐसा है टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Indian Team
Indian Team

5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम के ऊपर इस साल 140 करोड़ से ज्यादा भारतवासियों के उम्मीदों का भार होगा। फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे, और वर्ल्ड कप अपने घर लेके आए। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। हालांकि एक बार और फाइनल टीम का ऐलान होना है। इसमें एक बदलाव हो सकता है। अक्षर पटेल फिट नहीं हुए तो उनकी जगह आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। आइए एक नजर डालें वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वॉड के ऊपर।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Team India World Cup 2023
Team India World Cup 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

खौफ का दूसरा नाम है ये तेज गेंदबाज, घातक गेंदबाजी से तोड़ चुका है कई खिलाड़ियों की हड्डियां, बल्ले से भी दमखम दिखाने की रखता है क्षमता