Posted inक्रिकेट

‘वह कई सालों से….’RCB को हराने के बाद खुशी से झूम उठे अक्षर पटेल, केएल राहुल समेत इन 2 खिलाड़ियों को माना जीत का हीरो

Akshar-Patel-Was-Overjoyed-After-Defeating-Rcb-Considered-These-2-Players-Including-Kl-Rahul-As-The-Heroes-Of-The-Victory

Axar Patel: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत लिया है। आपको बता दें, इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार चौथी जीत है। आरसीबी को उन्हीं के घर में हराकर डीसी के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) बेहद खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी टीम के जीत के हीरो भी बताए हैं। तो आइए जानते हैं क्या बोले अक्षर पटेल….

लगातार चौथी जीत के बाद खुश नजर आए Axar Patel

Axar Patel

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को उन्हीं के घर में रौंदकर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के बाद कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि “जिस तरह से टीम खेल रही है, उससे हर कोई आत्मविश्वास से भरा है। चार में से चार मैच जीतकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्हें तेज गेंदबाजों का सामना करना पसंद है, इसलिए मुझे लगा कि स्पिन का इस्तेमाल शुरू में करना एक अच्छा विकल्प था। गेंद रुक रही थी और कुछ उछाल भी था, इसलिए मुझे लगा कि पावरप्ले में स्पिनरों को खेलना मुश्किल होगा। मेरे द्वारा किया गया 19वां ओवर शायद रणनीति के हिसाब से एक गलती थी। लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम जीत गए हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘जिस तरह से हमने…..’ घर में मिली हार के बाद सामने आया रजत पाटीदार का बयान, बताई हार की वजह

इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

Axar Patel

आगे उन्होंने कहा कि, केएल राहुल, कुलदीप यादव और विपराज निगम ने जिस तरह प्रदर्शन किया वो काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने (Axar Patel) कहा कि, “कुलदीप को हम सभी जानते हैं। जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे हैं वह सालों से ऐसा कर रहे हैं। लेकिन मैं विप्रज की बात करना चाहूंगा। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, यहां तक कि 18वें ओवर में भी, वे आत्मविश्वास से भरे हुए थे। पिछले मैच में वो दबाव में था लेकिन जिस तरह से उसने गेंदबाज़ी की वो काबिले-तारीफ़ की है।”

केएल राहुल को लेकर कही ये बात

Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आगे केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि,” राहुल जैसे किसी खिलाड़ी के टीम में होने से बतौर कप्तान मेरे लिए भी काम आसान हो जाता है। मुझे पहले भी फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया गया है, इसलिए मुझे पता है कि यह आसान नहीं है। बतौर बल्लेबाज़ यह काफी कठिन रहता है। उनके जैसे खिलाड़ी का टीम में होना शानदार है। उन्होंने एक परिपक्व पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी फॉर्म को जारी रखा है।”

यह भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ की तरह बर्बाद हो….’ यशस्वी जायसवाल को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर डाली चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version