मुंबई: बॉलीवुड की क्यूट एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी व एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं. जेनेलिया ने तुझे मेरी कसम फिल्म से रितेश देशमुख के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद वह जाने तू या जाने ना फिल्म में इमरान खान के साथ एक्टिंग करते दिखाई दी थीं.
इस फिल्म का गाना पप्पू कान्ट डांस साला आज भी पब-डिस्को में बजाए जाते हैं, इस गाने के बजते ही पब व डिस्को में सब झूम उठते हैं. वहीं फिल्म के वन-ऑफ द बेस्ट सीन में वह सीन भी शुमार है, जिसमें अदिति (जेनेलिया डिसूजा) को उनके मंगेतर सुशांत (अयाज खान) थप्पड़ मारते हैं. उस थप्पड़ का अब जेनेलिया के पति रितेश देशमुख ने बदला ले लिया है.
इतने सालों बाद जेनेलिया को थप्पड़ मरने वाले अयाज से रितेश देशमुख ने लिया बदला
जानकारी के मुताबिक अयाज ने इंस्टाग्राम पर रितेश के साथ उनके फन वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के ऊपर ही उन्होंने लिखा- और बस जब मैंने सोचा कि नफरत खत्म हो गई है. इसके बाद अयाज अपनी इस खुशी को कुछ देर और समेटते कि वीडियो में रितेश देशमुख आ जाते हैं, जिसके बाद अयाज खान को अकेला पाकर खूब मुक्के पर मुक्का मारते दिखाई देते हैं. रितेश और अयाज खान हाथापाई महज एक मजाक मस्ती है. जिसे अयाज ने अपनी फिल्म जाने तू या जाने ना से रिलेट किया है.
अयाज ने क्यों मारा था जेनेलिया डिसूजा को थप्पड़
फिल्म जाने तू या जाने ना में वह जेनेलिया डिसूजा यानी अदिति के मंगेतर के किरदार में नजर आए थे. जब उन्हें पता चलता है कि अदिति जय यानी इमरान खान से प्यार करती है तो वह उन्हें थप्पड़ मारते हैं. बस उस थप्पड़ का भुगतान अब अयाज को करना पड़ गया. इस मजेदार वीडियो को को शेयर कर अयाज ने लिखा- ‘क्या नफरत कभी रुकेगी भी? हंसते इमोजी के साथ इसे शेयर करते हुए उन्होंने रितेश और जेनेलिया को टैग किया है.
अयाज को दिल मिल गए से मिली थी पहचान
अयाज खान को टीवी शो दिल मिल गए से पहचान मिली थी. इसमें उन्होंने डॉ. शुभांकर राय का रोल प्ले किया था. वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो वह ब्लफमास्टर, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, चश्मे बद्दूर में नजर आए थे. इसके अलावा वह दिल मिल गए, कुलवधू, परिचय, पुनर्विरवाह, लौट आओ तृष्णा, कैसी ये यारियां, केसरी नंदन टीवी शोज में काम कर चुके हैं.