Posted inक्रिकेट

“सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है…” घमंड में चूर 140 किलो के इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर, 97 की पारी खेलकर खुद को बताया महान

&Quot;सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है...&Quot; घमंड में चूर 140 किलो के Azam Khan ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर
"सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है..." घमंड में चूर 140 किलो के Azam Khan ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर

“सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है…” घमंड में चूर 140 किलो के Azam Khan ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर∼

पाकिस्तान सुपर लीग में बीते दिन इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और क्‍वेट्टा ग्लेडिएटर्स के मैच में एक खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान(Azam Khan) ने गुरुवार को इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए क्‍वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 42 गेंदों की इस पारी में आजम खान(Azam Khan) ने नौ चौके और आठ शानदर छक्के लगाए। इस पारी की हर जगह चर्चा भी हो रही है। हाल ही में उनकी तुलना टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से करने पर आजम खान(Azam Khan) का हैरतंगेज बयान सामने आया।

मिस्बाह उल हक ने की थी सूर्या से तुलना

“सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है…” घमंड में चूर 140 किलो के Azam Khan ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर

2021 में पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू करने वाले आजम खान(Azam Khan) अपनी हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उन्हें अपनी फिटनेस के लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद उनकी बैटिंग में कोई अंतर नहीं पड़ता। विकेटों के पीछे दौड़ लगाने से ज्यादा उन्हें गेंद को मैदान के बाहर भेजने में मजा आता है। पाकिस्तान में चल रहे PSL में उनकी बैटिंग स्टाइल की भी खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में पाकिस्तान के चैनल समा टीवी पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आजम खान(Azam Khan) की तुलना टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से की है। उनका कहना था,

“हम सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हैं। वो नए शॉट खेलते हैं। मैदान के उस कोने में शॉट लगाते, जहां शॉट मारने के बारे में कोई सोचता भी नहीं होगा। बीते दिनों आजम खान जिस तरह से खेले वह काबिल-ए-तारीफ है। जिस तरह से उन्होंने पॉइंट और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से कुछ शॉट लगाए और फाइन लेग और स्क्वॉयर लेग के ऊपर से शॉट लगाने शुरू किए। वो काफी खास और अलग था।”

इस विदेशी खिलाड़ी को मानते हैं अपना आइडल

“सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है…” घमंड में चूर 140 किलो के Azam Khan ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर

भले ही पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम खान(Azam Khan) के खेलने के तरीके को लेकर उनकी तुलना भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से होती हो लेकिन उन्हें खुद ऐसा नहीं लगता। साथ ही उनके लिए उनका आइडल या रोल मॉडल एक अन्य विदेशी क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं जिनका नाम है टीम डेविड। हाल ही में आजम से पूछा गया था कि क्या वह भारतीय बल्लेबाज को प्रेरणा के तौर पर देखते हैं। तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि,

“मैं जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करता हूं, वहां आप जानते हैं कि परिस्थिति और मुश्किल होती चली जाती है। स्कोर जब 40 रन 4, 180 पर 2 या फिर 160 रन पर 2 हो तो तब आपको जाकर फिनिश करने की जरूरत होती है। ऐसे में मैं टिम डेविड से ज्यादा प्रेरित हूं। वो बड़े शॉट लगाते हैं और मैं उनकी बल्लेबाजी की भूमिका को समझता हूं, क्योंकि मैं उसी स्थान पर बल्लेबाजी करता हूं। सूर्यकुमार अक्सर एक विकेट उपर खेलते हैं, जो लगभग टॉप ऑर्डर की ही तरह है।”

तूफानी पारी खेल चर्चा में आए

“सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है…” घमंड में चूर 140 किलो के Azam Khan ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर

गुरुवार को इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए आजम खान(Azam Khan) ने क्‍वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 42 गेंदों में 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली। 230 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस शानदार पारी में आजम खान(Azam Khan) ने  नौ चौके और आठ शानदर छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने 220 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया।

क्‍वेट्टा ग्लेडिएटर्स के लिए यह लक्ष्य नामुमकिन साबित हुआ और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने इस मैच को 63 रनों से जीत लिया। बता दें कि आजम खान(Azam Khan) ने पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक चार मुकाबलों में 184.44 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: “उसको खेलना ही नहीं आया..” रनआउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हरमनप्रीत कौर को लगाई लताड़, बताया कैसे कप्तान हुई आउट

पाकिस्तान की खुल गई पोल, PSL मुकाबले के बीच स्टेडियम में हुई चोरी, नाक के नीचे से लाखों का समान ले गए चोर

Exit mobile version