Posted inक्रिकेट

टूटी-फूटी इंग्लिश बोलने पर एक-दूसरे पर ही खूब हंसे बाबर आजम और इफ्त‍िखार अहमद, वायरल हुआ VIDEO 

Babar-Azam-And-Iftikhar-Ahmed-Insulted-For-Speaking-Broken-English-Video-Goes-Viral

Babar Azam : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरुआत के बाद से ही क्रिकेट का रोमांच भी शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबलें में नेपाल को 238 रन से हराकर एशिया कप 2023 में शानदार शुरुआत की है। अब पाकिस्तान की टीम दूसरे मुकाबलें में टीम इंडिया के साथ भिड़ेगी। पहला मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और इफ्त‍िखार अहमद ने बातचीत किया। बाबर आजम और इफ्त‍िखार अहमद (Babar Azam and Iftikhar Ahmed) के बीच बातचीत के वीडियो को पीसीबी द्वारा शेयर किया गया जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टूटी फूटी अंग्रेजी बोलने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर को बेइजत्ती का सामना करना पड़ा है।

बाबर और इफ्त‍िखार की बातचीत का वीडियो वायरल

Babar Azam And Iftikhar Ahmed

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और इफ्त‍िखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेली। जिसके बाद नेपाल की टीम के सामने पकिस्तान ने 342 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को 104 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबलें को 238 रनों के भारी अंतर से  जीता। जिसका श्रेय बाबर आजम और इफ्त‍िखार अहमद की शतकीय पारियों को गया। बाबर आजम और इफ्त‍िखार अहमद ने जीत के बाद एक-दूसरे से बातचीत किया,जिसका वीडियो पीसीबी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस वीडियो में इफ्त‍िखार अहमद ने शुरुआत टूटी-फूटी अंग्रेजी के साथ किया जिसके बाद बाबर आजम ने कहा की, “भाई तू रहने दे” जिसके बाद दोनों क्रिकेटर मुस्कुराने लगे। उसके बाद दोनों ने मुकाबले से संबंधित एक-दूसरे से बात किया। इफ्त‍िखार अहमद की अंग्रेजी पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़े,,‘मुझे कुछ और करने के पैसे..’, आकाश चोपड़ा की सरेआम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने की बेइज्जती, सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा

बाबर और इफ्त‍िखार ने खेली शानदार पारी

Babar Azam And Iftikhar Ahmed

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और इफ्त‍िखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच में नेपाल के विरुद्ध शानदार पारी खेली थी। इस दौरान बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए,जबकि इफ्त‍िखार अहमद ने मात्र 71 गेंदों में ही 109 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के लगाए,बाबर आजम ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए,जबकि इफ्त‍िखार अहमद ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए है। टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबलें में भी यह दोनों बल्लेबाज घातक सिद्ध हो सकते है।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन-भुवनेश्वर कुमार-अश्विन को मिली जगह, गिल-ईशान-केएल हुए बाहर

Exit mobile version