Babar Azam Arrogant Statement After Win Over Sri Lanka Challenged Team India Virat Kohli

Babar Azam: पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने 6 विकेटों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक (113) और मोहम्मद रिजवान के शतकों की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया। जीत के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने क्या कुछ कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।

“इसका पूरा श्रेय लड़कों को जाता है”

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ विश्व कप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी। दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान झोंक दी। हालांकि अंत में पाकिस्तानी टीम ने बाजी मार ली। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान जिन्होंने मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद अपनी टीम को जीत की मंजिल तक लेके गए। पाक टीम ने न केवल इस मैच को जीता बल्कि दो अंक भी बटोरने में सफल रही। इस जीत के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी खुश नजर आए। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान बाबर (Babar Azam) ने कहा,

“इसका पूरा श्रेय लड़कों को जाता है, खासकर अब्दुल्ला और रिजवान को, जिस तरह से उन्होंने दबाव बनाया और श्रीलंका पर दबाव डाला। पहले 20-30 ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसका पूरा श्रेय मेंडिस को जाता है, उन्होंने शानदार पारी खेली। हमने अच्छा प्रदर्शन किया, इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। (शफीक पर) वह जिस तरह से खेल रहा है उससे बहुत खुश हूं। यह उनका पहला विश्व कप है। उसकी खेलने की भूख, मैंने उसे नेट्स पर देखा तो मैंने उसे खिलाने का फैसला किया। जिस तरह से रिजवान और अब्दुल्ला ने साझेदारी बनाई, उससे हमें मदद मिली।”

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खाता खोला, कमजोर टीम के खिलाफ धावा बोला, बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह रौंदा

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में आज यानि 10 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) की टीमों की टक्कर है। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनके दो विकेट केवल 37 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद अब्दुल्ला शफीक (113) और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर अपनी टीम को 6 विकेटों की शानदार जीत दिला दी। इस जीत से पाकिस्तान को दो अंक प्राप्त हुए।

 

अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश