Babar Azam Became Arrogant After Win Against Nepal Gave Controversial Statement Before Team Indian Match

Babar Azam: पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला गया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 238 रनों से जीत लिया। बता दें कि सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने पहले बैटिंग करना मुनासिब समझा। पहले खेलने उतरी पाक टीम ने पहले खेलकर अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 342 रनों  का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में महज 104 रनों पर सिमट गई। इस जीत पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का क्या कुछ कहना था, आइए जानते हैं।

पाकिस्तान ने नेपाल को दी करारी शिकस्त

Pak Vs Nep
Pak Vs Nep

आज तारीख 30 अगस्त है और आज से एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हुई। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) की टीम के बीच खेला जा रहा है। टॉस हुआ और जीता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने। उन्होंने इस दबाव भरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान ने 50 ओवर में 342 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान द्वारा मिले 343 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल (PAK vs NEP) टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके दो विकेट केवल केवल 10 रनों के कुल स्कोर पर गिर गए। उनके 8 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। अंत में पूरी टीम 104 रनों पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें: जीरो रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हर हाल में खेलेगा वर्ल्ड कप, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

“यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी”

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया। उन्होंने पहले मुकाबले में नेपाल की टीम को 238 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। इस मैच में उनकी पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 151 तो वहीं इफ्तिखार अहमद ने 109 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो लेग स्पिनर शादाब खान ने 4 विकेट चटकाए। वहीं शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने भी दो-दो विकेट चटकाए। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी बैटिंग और टीम की जीत को लेकर कहा,

“जब मैं अंदर गया तो गेंद ठीक से नहीं आ रही थी, इसलिए मैं रिजवान के साथ पारी संवारने की कोशिश कर रहा था। कभी रिज़वान ने मुझे भरोसा दिया, कभी मैंने उसे भरोसा दिया। इफ्तिखार ने भी आते ही शानदार पारी खेली। जब वह अंदर आया तो मैंने उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा और 2-3 चौकों के बाद वह सहज हो गया। कुछ ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरुआत की और फिर स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी, भारत पाकिस्तान हमेशा उच्च तीव्रता लाएगा, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।”

 

अपनी जगह बचाने के चक्कर में रोहित शर्मा नहीं दे रहे इस ओपनर बल्लेबाज को मौका, पहली बॉल से करता चौके-छक्कों की बारिश