Babar Azam Became Emotional After The Victory Expressed His Pain Over All The Criticisms

Babar Azam: पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) की टीमें विश्व कप 2023 में आमने-सामने थी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हार का स्वाद चखाया। बता दें कि यह उनकी टूर्नामेंट में तीसरी जीत है। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने पहले खेलकर 204 रनों को छोटा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर रहते तीन विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। जीत के बाद पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

“समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद”

Babar Azam
Babar Azam

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। पाकिस्तान ने इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका में पाचवें पायदान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इसके बाद उनके ओपनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा कर दिया। मैच के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

“जिस तरह से हमने तीनों विभागों में खेला, उसका पूरा श्रेय लड़कों को जाता है। हम जानते हैं, अगर फखर 20-30 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो मैच को एकतरफा कर देते हैं। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला। उसे देखकर अच्छा लगा। हम अगले दो मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं, हम देखेंगे कि हम कहां खड़े हैं। हमने अच्छी शुरुआत की, जिस तरह शाहीन ने शुरुआत की। 15-20 ओवर के बाद उन्होंने साझेदारी बनाई, हमारे मुख्य गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। हमने बीच के ओवरों में विकेट लिये। समर्थन के लिए आपको (प्रशंसकों को) बहुत-बहुत धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा, हार्दिक-केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

पाकिस्तान ने दर्ज की टूर्नामेंट में तीसरी जीत

Ban Vs Pak
Ban Vs Pak

कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) आमने-सामने थी। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गया। कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 204 रन बनाकर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धुआंधार शुरुआत दी। अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन तो वहीं फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 74 गेंदों का सामना करके 81 रन ठोके। इन दोनों की लाजवाब पारियों के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 32.2 ओवर में ही 7 विकेटों से रौंद दिया।

 

हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें