Babar Azam Clean Bowled By Hardik Pandya Netizens Heavily Trolled Him Bashed Him On Social Media

Babar Azam: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में सुपर-4 के एक बेहद धमाकेदार मुकाबले में आमने-सामने हैं। इस मैच की अगर बात करें तो पहले दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब हुई। पहले इमाम उल हक जसप्रीत बुमराह के शिकार बने, वहीं अब बाबर आजम (Babar Azam) केवल 10 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर फैंस इसपर बाबर (Babar Azam) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

बाबर आजम हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्लीन बोल्ड

Babar Azam
Babar Azam

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कल यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान को दूसरा झटका लग चुका है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या की गेंद पर बाबर (Babar Azam) क्लीन बोल्ड हो गए।

यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाई धज्जी

 

फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच में खेल रहा ये अहम खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे एशिया कप से हुआ बाहर