Babar Azam: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में सुपर-4 के एक बेहद धमाकेदार मुकाबले में आमने-सामने हैं। इस मैच की अगर बात करें तो पहले दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब हुई। पहले इमाम उल हक जसप्रीत बुमराह के शिकार बने, वहीं अब बाबर आजम (Babar Azam) केवल 10 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर फैंस इसपर बाबर (Babar Azam) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
बाबर आजम हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्लीन बोल्ड

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कल यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान को दूसरा झटका लग चुका है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या की गेंद पर बाबर (Babar Azam) क्लीन बोल्ड हो गए।
यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच
सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाई धज्जी
No. 1 Ranking 😭😭😭 pic.twitter.com/9g0wG9o5OL
— Aman (@Chiku_Bhaiya) September 11, 2023
Babar is minion basher 🔥🔥😂😂 pic.twitter.com/oMadhmhTvM
— Amrit Chandravanshi (@Ek_Indian07) September 11, 2023
Padosiyon ye hai tumhara number 1 batsman 😆?? pic.twitter.com/Vuo5hzM4wp
— abhay singh (@abhaysingh_13) September 11, 2023
Yeh kohli ki compare karega 🤣
— Ashish Prajapati🇮🇳 (@Aash_prajapati) September 11, 2023
— Abhishek (@be_mewadi) September 11, 2023
Babar Azam has zero fifty in 6 matches against India, this overrated guy can't play our bowlers 😂
— Shubman Gang (@ShubmanGang) September 11, 2023