Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान टीम में बाबर आजम ने किया गजब कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के उपकप्तान शान मसूद को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर

पाकिस्तान टीम में बाबर आजम ने किया गजब कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के उपकप्तान Shan Masood को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर
पाकिस्तान टीम में बाबर आजम ने किया गजब कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के उपकप्तान Shan Masood को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर

पाकिस्तान टीम में बाबर आजम ने किया गजब कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के उपकप्तान Shan Masood को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर ∼

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट में उथल – पुथल देखने को मिल रही है। PCB चेयरमैन से लेकर सिलेक्शन कमेटी तक सबकुछ बदल दिया गया है। इस बीच एक और वाक्य सामने आया है। जिसने क्रिकेट जगत में हंगामा मचाने के साथ ही पाकिस्तान मैनजमेंट को मजाक का पात्र बना दिया है। दरअसल, कराची में खेले जा रहे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान (PAK vs NZ) वनडे मैच में पाक टीम ने अपने ही उप-कप्तान शान मसूद (Shan Masood) को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। बता दें कि बाबर आजम ने शान मसूद को टीम में जगह नहीं दी है।

Shan Masood को बाबर आजम ने प्लेइंग इलेवन से किया बाहर

पाकिस्तान टीम में बाबर आजम ने किया गजब कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के उपकप्तान Shan Masood को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर

दरअसल, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता वाली अंतरिम चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में सौंपी थी। लेकिन उपकप्तान शान मसूद को बनाया गया था। लेकिन टॉस होने के बाद जब लिस्ट सामने आई तो उसमें उपकप्तान का ही नाम गायब था।

गौरतलब है कि बाबर आजम वनडे सीरीज से शान मसूद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए इशारों ही इशारों में कह चुके थे। ऐसे में बीते रविवार को जब प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

‘कौन खेलेगा, कौन नहीं इस पर हम अभी बात नहीं कर सकते. उप कप्तान हो या X, Y, Z. हम सीरीज जीतने के लिए हमारी बेस्ट प्लेइंग-11 को मैदान पर उतारने की कोशिश करेंगे।’

शान मसूद ने खेले 5 वनडे मुकाबले

पाकिस्तान टीम में बाबर आजम ने किया गजब कारनामा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के उपकप्तान Shan Masood को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 32 वर्षीय शान मसूद ने सिर्फ 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 22.50 की औसत से और स्ट्राइक रेट 76.55 के साथ बल्लेबाजी की है। हालांकि उन्होंने मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में डेब्यू किया था और यहीं सीरीज और आखिरी बनी। इसके बाद शान मसूद फिर कभी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बने। हालांकि वह मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के उपकप्तान है। इसके बावजूद उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। इस खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है।

 

यह भी पढ़िये : “IPL के लिए तैयार कर रहे है” पहले ODI सीरीज में बुमराह को किया शामिल, फिर सीरीज के एक दिन पहले किया बाहर, तो भड़के फैंस ने BCCI को लगाई लताड़

“शोहरत की बीमारी से मैं मुक्त होना चाहता हूं”, वृंदावन के दर्शन करते ही बदली विराट कोहली की सोच, दौलत-शोहरत से लेना चाहते हैं संन्यास!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version