Posted inक्रिकेट

PSL में भी फेल हुए बाबर आज़म, 3 मैच मिलाकर भी नहीं बना सके 10 रन और पाकिस्तान चाहता है विराट कोहली बनाना!

Babar Azam Failed In Sl Too, Could Not Score 10 Runs Even In 3 Matches Combined
Babar Azam failed in SL too, could not score 10 runs even in 3 matches combined

Babar Azam: पीएसएल 2025 का 9वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया. इस मैच में पेशावर के कप्तान (Babar Azam) के फैंस को काफी उम्मीदें थीं कि इस बार उनके बल्ले से रन निकलेंगे. पिछले दो मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ा और पेशावर जाल्मी को अपने पिछले दोनों मैच हार का सामना करना पड़ा.

तीसरे मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन बाबर इस बार भी कुछ कमाल नहीं कर सके और इतना ही नहीं उनके प्रशंसक भी चाहते थे कि वह विराट कोहली बन जाएं. चलिए आगे जानते हैं किसने दी थी विराट बनने की सलाह.

Babar Azam सिर्फ इतने रन ही बना पाए

Babar Azam

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान (Babar Azam) अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. मोहम्मद आमिर ने क्वेटा के खिलाफ बाबर को सिर्फ दो गेंदों पर आउट कर दिया. इस मैच में पेशावर जाल्मी को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में बाबर आजम 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

अपने खराब प्रदर्शन के कारण पेशावर जाल्मी को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. तीसरे मैच में भी यही स्थिति जारी रही और वह 5 गेंदों में मात्र 2 रन बनाकर मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज डेविड विली का शिकार बन गए.

Also Read… इस एक्ट्रेस की वजह से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप? दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो

ये दिग्गज चाहते थे कि बाबर बने विराट

Ex-Cricketer Basit Ali

(Babar Azam) को टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन उनका बल्ला अपने घरेलू लीग क्रिकेट में भी नहीं बोल रहा है. पूर्व क्रिकेटर बाबर को कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं. कुछ दिन पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बाबर आजम को विराट कोहली से सीखने की सलाह दी थी.

बल्लेबाजी पर फोकस करना पड़ा भारी

बाबर आजम ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. इसलिए उनकी खराब फॉर्म का असर उनकी कप्तानी पर पड़ रहा है. बासित अली ने कहा कि (Babar Azam) को पेशावर जाल्मी की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. आईपीएल में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया था और इस सीजन उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. बाबर को भी कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए.

इन खिलाड़ियों से भी की बाबर की तुलना

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं, मेरे शब्दों को याद रखिएगा, जब (Babar Azam) वापस आएंगे तो वह विराट कोहली समेत दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से बड़े खिलाड़ी साबित होंगे. सलमान ने कहा कि उनकी तुलना गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों से की जाएगी.

Also Read…  IND vs ENG: IPL के बाद इंग्लैंड से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों का चयन, रहाणे-पुजारा के साथ नायर और ईशान लौटे

Exit mobile version