Babar-Azam-Gave-An-Open-Challenge-To-Team-India-Said-This-Time-We-Will-Win

Babar Azam: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का यह सबसे बड़ा मुकाबला है। ये दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तो एक कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। बता दें कि इससे पहले ये दोनों टीमें कई बार इस बड़े टूर्नामेंट में भिड़ चुकी हैं। पिछले सात मुकाबलों से टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को पिछले सात वर्ल्ड कप के मुकाबलों में मात दे चुकी है। हालांकि इसपर पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस बार यह सिलसिला टूटने वाला है।

दोनों टीमों के बीच होगी वर्चस्व की लड़ाई

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए 14 अक्टूबर का दिन बेहद खास रहने वाला है। इस दिन आईसीसी वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होने वाली है। दोनों ही टीमें दो में से दो मैच जीत चुकी है। इससे पहले इन दोनों टीमों की एशिया कप 2023 में भिड़ंत हुई थी। भारत ने इस मैच में विशाल जीत हासिल की थी। ऐसे में वह विजय अभियान को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम बदले की आग लेकर उतरेगी। देखने है इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहने  वाली है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर मंडराए खतरे के बादल, इस बड़ी वजह से अचानक रद्द हो सकता है मैच

बाबर आजम (Babar Azam) की भारत को चेतावनी

Babar Azam On Ind Vs Pak Clash
Babar Azam On Ind Vs Pak Clash

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यह उनकी घरेली सरजमीं है और वह यहां की परिस्थितियों से भली-भांति वाकिफ हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 इतिहास में भी टीम इंडिया उनसे कहीं आगे है। भारत ने पिछले सात वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया है। देखना है इस बार 8-0 हो पाता है या नहीं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का मानना है कि ये सिलसिला अब खत्म होने वाला है। दरअसल एक हालिया इंटरव्यू के दौरान बाबर (Babar Azam) ने कहा,

“हमने 2021 टी20 विश्व कप में भारत को हराया, इससे पहले ऐसा भी नहीं हुआ था। इसलिए सब कुछ हमेशा पहली बार ही होता है।”

भुवनेश्वर कुमार की रातोंरात चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में करेंगे एंट्री