Posted inक्रिकेट

Watch: बाबर आजम ने खोया अपना आपा, खुलेआम हारिस राउफ को दे डाली गाली

Watch: बाबर आजम ने खोया अपना आपा, खुलेआम हारिस राउफ को दे डाली गाली

Babar Azam : वेस्टइंडीज तथा अमेरिका की धरती पर खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेजबान अमेरिका के खिलाफ मेगा ईवेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान टीम को पहले ही मैच में कमजोर अमेरिका के सामने सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मैच के आखिरी ओवर में हारिस राउफ द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर से नाखुश नजर आए और गुस्से में है तेज गेंदबाज पर चिल्लाते हुए नजर आएं।

हारिस राउफ पर गुस्सा हुए Babar Azam

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में अंतिम ओवर में धाकड़ तेज गेंदबाज हारिस राउफ की गेंदबाजी से बिल्कुल खुश नजर नही आ रहे थे। इस ओवर के अंतिम गेंद पर जब अमेरिका की टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे।

उस दौरान राउफ ने अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश कुमार को फुलटॉस गेंद डाली और उन्होंने गेंद को मिड ऑन पर चौक के लिए भेज दिया। इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तेज गेंदबाज हारिस राउफ से पूरी तरह से नाराज हुए और गुस्से में उनपर चिल्लाते हुए नजर आएं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें :आधी रात को बीवी से छिपकर इस गंदी जगह जाते थे शाहरुख खान,सालों बाद इस शख्स ने खोला राज, सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

यूएसए ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

Pak Vs Usa

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट मेगा ईवेंट में पहले मैच में मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने थी। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम  की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम के कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए और इस मुकाबले को टाई पर समाप्त किया। उसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 18 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 13 रन ही बना सकी और सुपर ओवर में मैच गवां बैठी।

यह भी पढ़ें : VIDEO: कप्तान की आंखों में आए आंसू, तो एक दूसरे के ऊपर कूदे USA के खिलाड़ी, पाकिस्तान को रौंदकर ऐसे मनाया जश्न

Exit mobile version