Posted inक्रिकेट

राशिद खान की गुगली गेंद में फंसे बाबर आजम, तो अफगानी गेंदबाज को दी गंदी-गंदी गालियां, वायरल हुआ VIDEO 

Babar Azam Got Out By Rashid Khan'S Ball, Then Angrily Gave Dirty Abuses, Video Went Viral

Babar Azam: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज संपन्न हो गई है। शनिवार को कोलंबो में खेले गए श्रृंखला के आखिरी मैच को भी पाकिस्तान ने जीतकर अफगानिस्तान का 3 – 0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया। एशिया कप 2023 से पहले खेली गई इस सीरीज से दोनों टीमों को अपनी ताकत और कमजोरियों का आभास हो गया होगा।

शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले की बात करें, तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यह फैसला पाकिस्तान के हक़ में गया और उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 60 रन बनाए, जबकि आगा सलमान ने 38 रनों की अच्छी पारी खेली।

निराशाजनक रूप से हुआ बाबर की शानदार पारी का अंत

Babar Azam

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए इस सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। वे पहले मुकाबले में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली और शनिवार को तीसरे मैच में भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन राशिद खान की गेंद पर वह चकमा खा गए।

दरअसल, 37 वें ओवर की पांचवी गेंद राशिद ने गुगली फेंकी, जिस पर बाबर कट शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। जिसके चलते बाबर एक बार फिर अपनी अच्छी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60(86) रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद बाबर काफी निराश दिखाई और चीख कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे।

यह भी पढ़े,,अपनी कप्तानी में भारत को जिताई 3 सीरीज, फिर भी वर्ल्ड कप खेलने को तरस रहा है ये खिलाड़ी, अगरकर बोले नहीं देंगे मौका

यहां देखिए वीडियो

 

अफगानी बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

Afg Vs Pak

सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानी बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वो टिक कर बल्लेबाजी करेंगे और खुद का सूपड़ा साफ़ होने से बचा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अफगानिस्तान का बल्लेबाजी क्रम शुरुआत से ही लड़खड़ाने लगा। 100 रन तक पहुंचने से पहले ही उनके 7 विकेट गिर गए। हालांकि, मुजीब उर रहमान ने अपनी टीम की हार टालने की काफी कोशिश की, लेकिन वो भी शाहीन की एक गेंद पर खुद को हिट विकेट आउट करवा बैठे। मुजीब ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 64 रन की आतिशी पारी खेली। मुजीब के आउट होते ही अफगानिस्तान की हार तय हो गई और हुआ भी कुछ ऐसा है। पूरी अफगानी टीम 48.4 ओवरों में 209 रन बनाकर ढेर हो गई।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया में फल वाले के बेटे की जगह खा गए प्रसिद्ध कृष्णा, सेटिंग से बना ली एशिया कप 2023 में जगह

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version