Babar Azam: मंगलवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 22 पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया। इस मुकाबले को गिरते पड़ते पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही बाबर एंड कंपनी की सुपर 8 चरण में पहुंचने की उम्मीद भी जीवित है। इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की जमकर तारीफ की। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कहा?
क्या बोले बाबर आज़म?
यूएसए और भारत के खिलाफ पहले 2 मैच हारने के बाद आखिरकार पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी पहली कनाडा के खिलाफ हासिल हुई। इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी खुश नजर आए। मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने कहा,
“हमारे लिए अच्छा। हमें इस जीत की जरूरत थी। टीम को जीत का श्रेय जाता है। हमने गेंदबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत की और नई गेंद से विकेट लिए। हमारे दिमाग में नेट रन रेट भी था। यहां पहले छह ओवर काफी अहम हैं। आप 6 ओवर के बाद आकलन करें। हमने भी इसी तरह स्पिनरों से मुकाबला करने की कोशिश की।”
यह भी पढ़ें : इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री, तय हुआ भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना
अगले मैच के लिए भरी हुंकार
बाबर आज़म एंड कंपनी के लिए आयरलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम होने वाला है। सुपर 8 में पहुंचने के लिए उन्हें इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा। बाबर ने कहा,
“हम इसी मानसिकता के साथ अगला मैच खेलने वाले हैं। फ्लोरिडा की स्थितियाँ बल्लेबाजी के लिए यहाँ से काफी बेहतर होंगी। इसके अलावा में बैटिंग करते हुए उसी शॉट दोबारा आउट आउट हो गया था, मैं गुस्से में था। मैं अब भी अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रहा हूं।”
ऐसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरी तरफ कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 106/7 रन का स्कोर खड़ा किया, जो न्यूयॉर्क की पिच पर सम्मानजनक स्कोर है। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने 18वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम से अचानक छिनी जाएगी कप्तानी!