Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को अक्सर उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है। लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से ऐसा तूफानी अंदाज दिखाया कि हर कोई दंग रह गया। ऐसा लगा जैसे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड की आत्मा उनके अंदर आ गई हो। बाबर की इस आक्रामक बल्लेबाजी ने ना सिर्फ विरोधी टीम को हिला दिया, बल्कि उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को भी चुप करा दिया।
बाबर ने 49 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक
बाबर आज़म (Babar Azam) ने इस मुकाबले में अपनी पारंपरिक शैली से हटकर पूरी आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 59 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली।
बाबर आज़म (Babar Azam) ने इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दिया और लगातार बड़े शॉट्स खेलकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान, इस एक शख़्स को देंगे अपनी 2900 करोड़ की सारी संपत्ति
पाकिस्तान ने किया बड़े लक्ष्य का पीछा
बाबर आज़म (Babar Azam) की यह पारी 14 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एडेन मार्करम (63) और जानेमन मालन (55) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 203/5 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से दिया गया यह लक्ष्य पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल माना जा रहा था, लेकिन बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की जोड़ी ने इसे एकतरफा बना दिया।
Babar Azam -रिजवान की रिकॉर्ड साझेदारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। बाबर आज़म (Babar Azam) ने मोहम्मद रिज़वान (73*) के साथ मिलकर मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
बाबर आज़म (Babar Azam) और रिजवान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान को 18 ओवरों में ही जीत दिला दी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद बाबर की तुलना दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों से होने लगी और उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया।
यह भी पढ़ें-स्पेस में जा चुकी हैं ये 4 भारतीय महिलाएँ, धरती से लेकर आसमान तक भारत का नाम किया रोशन