Babar Azam: पाकिस्तान और नेपाल के बीच आज एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीता पाकिस्तान ने और उन्होंने पहले बैटिंग चुनी। पहले खेलने उतरी पाक टीम की शुरुआत खराब रही। उनके दो विकेट महज 25 रनों पर ही गिर गए। हालांकि इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और इफ्तिखार अहमद ने शतक ठोककर अपनी टीम को 342 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बाबर ने 151 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में कई शानदार शॉट लगाए। उन्हीं में से एक शॉट की तुलना विराट कोहली द्वारा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए एक शॉट से हो रही है।
पाकिस्तान ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

आज तारीख 30 अगस्त है और आज से एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हुई। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) की टीम के बीच खेला जा रहा है। टॉस हुआ और जीता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने। उन्होंने इस दबाव भरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक 25 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) (151) और इफ्तिखार अहमद (109) ने 214 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 ओवर में 342 रनों तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: जीरो रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हर हाल में खेलेगा वर्ल्ड कप, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर
बाबर आजम ने दिलाई विराट कोहली की याद

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आज यानि 30 अगस्त 2023 को एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पहले मैच में आज पाकिस्तान टीम का सामना हुआ नेपाल की टीम से। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज 25 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और अपना 19वां शतक जड़ दिया। बाबर (Babar Azam) ने अपनी पारी के दौरान एक शानदार छक्का लगाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनका यह शॉट देख लोगों को विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हैरिस राउफ के गेंद पर लगाए छक्के की याद आई।
यहां देखें वीडियो:
This six>>>>someone whole career.#BabarAzam #AsiaCup23 #PAKvNEPpic.twitter.com/RC0FzCrAaV
— Zeshan Haider (@SyedZeshan56) August 30, 2023