Babar Azam: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) के बीच मैच नंबर-31 खेला जा रहा। मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस जीता था बांग्लादेश की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला उनकी टीम के पक्ष में नहीं गया। बता दें कि उनकी टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि इस दौरान उनकी टीम के दो सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच काफी तू तू मैं मैं देखने को मिला। इसका वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान में भिड़ंत

पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही टीमों के लिए आने वाले तमाम मुकाबला काफी अहम है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके तीन विकेट केवल 23 रनों पर ही गिर गए। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को शुरु से बैकफुट पर रखा। इस मैच के दौरान हालांकि थोड़ी सी गरमा-गरमी भी देखने को मिली। दरअसल बाबर आजम (Babar Azam) मोहम्मद रिजवान को डांटते हुए दिखाई दिए। हालांकि बाबर (Babar Azam) किस बात के लिए उन्हें खरी खोटी सुना रहे थे, इसका खुलासा नहीं हो सका।
Babar Azam Mohammad rizwan clash. pic.twitter.com/Jr8nQVQk4o
— choklizz (@choklizz178093) October 31, 2023
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा, हार्दिक-केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी
पाकिस्तान गेंदबाजों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज ढेर

कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने है। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गया। कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। हालांकि उनका यह फैसला जल्द ही गलत साबित हुआ। उनकी टीम के तीन विकेट केवल 23 रनों पर ही गिर गए। हालांकि इसके बाद लिट्टन दास ने 45 तो वहीं महमूदुल्लाह ने 56 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद एक बार फिर बांग्लादेश की स्थित नाजुक हो गई। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान ने इस मैच में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है।
हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें