Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका मौजूदा प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, और फैंस उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने के लिए बेताब है। लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट लीग और घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेलकर एक बार फिर अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है।
Babar Azam ने खेली 266 रन की पारी
पाकिस्तान के एक घरेलू टूर्नामेंट क्वैद-ए-आज़म ट्रॉफी 2014 के सिल्वर लीग के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने ऐसा तूफान मचाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इस मैच में बाबर ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए, हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ 266 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: होबार्ट टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, अभिषेक, हर्षित, दुबे, रिंकू…….
गेंदबाजों पर बरसाया कहर
पाकिस्तान के फैसलाबाद में खेले गए इस मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 162 रन पर सिमट गई। पहली पारी में टीम की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला नहीं चला और वह 7 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद हबीब बैंक लिमिटेड ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 356 रन बनाकर एक विशाल बढ़त हासिल कर ली। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच एकतरफा रहेगा और हबीब बैंक आसानी से फाइनल जीत जाएगी, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दूसरी पारी में बाबर इतिहास रच देंगे।
जब स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। टॉप ऑर्डर फिर से लड़खड़ा गया, लेकिन फिर बाबर ने आकर मोर्चा संभाला और 29 चौके और 5 छक्के की मदद से 266 रन कूट डाले।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को मिली हार
बाबर आजम (Babar Azam) की दमदार पारी की बदौलत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 527 रन पर स्कोर घोषित कर दिया। इस तरह उन्होंने हबीब बैंक लिमिटेड के सामने जीत के लिए 334 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में हबीब बैंक की टीम ने मैच के आखिरी दिन 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे, तभी पांचवें दिन का खेल समाप्त हो गया। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर हबीब बैंक लिमिटेड को विजेता घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज से 5 टी20 मैचों के लिए भारत के 16 नामों की लिस्ट हुई तैयार, 8 कुंवारे खिलाड़ियों को एक साथ मिला मौका
