Posted inक्रिकेट

6,6,6,4,4,4,4… ट्रोलिंग से जोश में भरे बाबर आजम, बल्ला उठा खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

Babar-Azam-Played-An-Innings-Of-266-Runs

Babar Azam : सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेल रहे बाबर आजम (Babar Azam) ने मैदान पर ऐसा जवाब दिया, जिसे कोई शब्द बयां नहीं कर सकते। उनका बल्ला जैसे गरजने को तैयार बैठा था और एक बार पिच पर आते ही उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।

गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे बाबर ने हर दिशा में स्ट्रोक्स खेलते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस पारी में उन्होंने जो क्लास और एग्रेसन दिखाया, उसने साबित कर दिया कि वो क्यों आज भी वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं।

स्टेडियम में लहराया Babar Azam का बल्ला 

बाबर आजम (Babar Azam) ने यह पारी 3 दिसंबर 2014 को फैसलाबाद में क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी सिल्वर लीग में खेली थी। हबीब बैंक लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में बाबर ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के लिए 266 रन की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले ही Babar Azam को हुआ भारी नुकसान, पुलिस ने पाक कप्तान की इस हरकत पर लगाया बड़ा चालान

Babar Azam पहली पारी में फ्लॉप, 2 रन पर हुए आउट

मैच की शुरुआत बाबर आजम (Babar Azam) के लिए निराशाजनक रही। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 162 रन पर सिमट गई। बाबर से उम्मीदें थीं, लेकिन वह 2 रन बनाकर चलते बने। HBL ने पहली पारी में 356 रन बनाए और 194 रन की बढ़त हासिल ली।

बाबर ने खेली 266 रन की करिश्माई पारी

दूसरी पारी में बाबर आजम (Babar Azam) ने वह कर दिखाया, जो शायद ही किसी ने सोचा हो। उन्होंने मैदान पर एक ऐसी पारी खेली, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को उनका दीवाना बना दिया। बाबर ने 588 मिनट तक क्रीज पर टिककर 435 गेंदों का सामना किया।

बाबर आजम (Babar Azam) 29 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 266 रन बनाए। बाबर की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 527 रन पर घोषित की। उनकी यह पारी अब तक की सबसे बेहतरीन पारियों में शुमार है।

हबीब बैंक की टीम दूसरी पारी में 7 विकेट पर 211 रन बना सकी और पहली पारी की बढ़त के दम पर मैच जीत लिया, भले ही टीम को जीत ना मिली हो लेकिन मैच खत्म होने के बाद भी चर्चा सिर्फ एक ही नाम की रही– बाबर आजम (Babar Azam) ।

यह भी पढ़ें-इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ 7 अप्रैल का काला दिन, 2 भारतीय क्रिकेटरों पर लगा आजीवन बैन

Exit mobile version