Posted inक्रिकेट

VIDEO: लगातार 3 चौके खाने के बाद हारिस राउफ ने लिया विकेट, तो सेलिब्रेट कर रहे गेंदबाज पर भड़के बाबर आजम, गुस्से में नोंचे बाल

Babar Azam Pulled Haris Rauf'S Hair
Babar Azam pulled Haris Rauf's hair

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अब तक किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनकी शुरुआत अच्छी हुई है। मगर इसी मुकाबले से एक ऐसी वीडियो भी सामने आई है, जिसे देखकर आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा। क्योंकि इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपनी टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rouf) के बाल नोचते नजर आ रहे हैं।

Babar Azam ने लाइव मैच में नोंचे हारिस रऊफ के बाल

Babar Azam

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेन इन ग्रीन ने पहले पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया। शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए, जबकि हारिस रऊफ ने मुश्फिकुर रहीम का महत्वपूर्ण विकेट झटका।

आमतौर पर मैदान पर शांत रहने वाले बाबर आजम (Babar Azam) भी मुश्फिकुर रहीम के विकेट के बाद काफी जोश में नजर आए। उन्हें दहाड़कर विकेट का जश्न मनाते देखा गया। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें बाबर विकेट लेने के बाद मजाक में हारिस रऊफ के बाल खींचते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें की इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा

सस्ते में ढेर हुई बांग्लादेश की पारी

Bangladesh Vs Pakistan

मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले 6 ओवर ओवर के भीतर ही उनके 3 विकेट गिर गए। इसके बाद बीच में कुछ छोटी बड़ी साझेदारियां हुई, मगर पूरी टीम 45.1 ओवर में 204 रन बनाकर ढेर हो गई।

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 56 (70) रनों की पारी खेली। उनके अलावा लिटन दास ने 45 (64) और कप्तान शाकिब हल हसन ने 43 (64) रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 – 3 विकेट झटके। हारिस रऊफ ने भी 2 विकेट हासिल किए, जबकि इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version