Posted inक्रिकेट

क्रिकेट छोड़ अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे बाबर-रिजवान, एक खास कोर्स के लिए हार्वर्ड युनिवर्सिटी में कराया दाखिला

क्रिकेट छोड़ अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे बाबर-रिजवान, एक खास कोर्स के लिए हार्वर्ड युनिवर्सिटी में कराया दाखिला

Babar Azam: पाकिस्तान के लिए बीते कुछ सालों में दो ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो हैं बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान। इन दोनों अपनी प्रतिभा और अपनी मेहनत के दम पर न केवल रिकॉर्ड का अंबार लगाया है बल्कि आईसीसी रैंकिंग में भी कमाल करते हुए नंबर वन की पोजिशन हासिल की है। हालांकि पिछले कुछ समय में इन दोनों का प्रदर्शन इनकी छवि के अनुरूप नहीं रहा है। हाल ही में ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों खिलाड़ी अमेरिका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले हैं।

क्रिकेट छोड़ पढ़ाई पूरी करने जाएंगे

बाबर और रिजवान को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी जाएंगे। इसकी जानकारी खुद बाबर (Babar Azam) ने दी। बता दें कि ये दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी हावर्ड बिजनेस स्कूल के कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह विशेष कार्यक्रम 31 मई से 3 जून तक बोस्टन, मैसाचुसेट्स में स्थित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि ये दोनों क्रिकेटर कुछ दिनों तक मैदान से दूर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: “उम्मीद है कि कल भी..” बारिश से धुला IPL के फाइनल पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रियां, दर्शकों से की ये खास गुजारिश

वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे

एक तरफ जहां दुनिया के सभी देशों के खिलाड़ी इस साल भारत में होने विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान अपनी पढ़ाई पूरी करने विलायत जाएंगे। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी बोस्टन, मैसाचुसेट्स में स्थित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अपना कोर्स पूरा करने जाएंगे। बता दें कि काका, एडविन वैन डेर सर, जेरार्ड पिक, ओलिवर कहन जैसे फुटबॉलर तो वहीं इसमे डिर्क नोवित्ज़की, क्रिस पॉल और पॉल गैसोल जैसे एनबीए स्टार्स भी ये कोर्स कर चुके हैं जो बाबर-रिजवान करेंगे। इसको लेकर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने काफी उत्साह दिखाते हुए कहा,

“हार्वर्ड में इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने की मेरी प्रेरणा दुनिया भर में समुदाय को जोड़ने, तलाशने, सुनने, सीखने, बढ़ने और वापस देने की है। “ 

इसी मुद्दे पर मोहम्मद रिजवान बात करते हुए कहते हैं- “इतने प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है। ” 

 

फैंस के लिए आई बुरी खबर, IPL फाइनल के रिजर्व डे पर भी मंडराया बारिश का साया, अब बिना खेले ये टीम जितेगी ट्रॉफी

Exit mobile version