Babar Azam ने भारत-पाक मैच पर लगाई मुहर, इसी साल आएंगे भारत, फैंस ने कहा-“आखिरकार बीसीसीआई के सामने झुक ही गया पाकिस्तान” ∼
भारत में इस साल वनडे मैचों का विश्व कप होने जा रहा है। चार साल पर होने वाला यह टूर्नामेंट विश्व में सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता मानी जाती है। भारत इस साल अक्टुबर में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। दुनिया की टॉप 10 टीमें भारत में आकर खिताब के लिए अपनी दावेदारी करेंगी।
हालांकि पड़ोसी मुल्क की टीम पाकिस्तान के विश्व कप में भाग लेने पर संशय अभी भी बरकरार है। गौरतलब है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है।
दोनों देशों के बीच तकरार
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के बीच पिछले कुछ समय से जंग छिड़ी हुई है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भाग लेने से इनकार कर दिया है। इससे तिलमिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसी साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा लेने से साफ तौर पर मना किया है। बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से दोनों देशों की टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जाती है। अक्सर बड़े टूर्नामेंट में ही दोनों ही टीमों की आपस में भिड़ंत होती है।
बाबर आजम का बड़ा बयान
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल में खेल रहे हैं। इस साल पीएसएस लीग का 8वां संस्करण खेला जा रहा है। हालांकि इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
बाबर आजम(Babar Azam) ने इसके साथ पाकिस्तान के भारत आने पर भी मुहर लगा दिया। दरअसल उनसे जिया न्यूज ने एक इंटरव्यू के दौरान इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने के बारे में सवाल पूछा जिसका बाबर आजम(Babar Azam) ने कुछ यूं जवाब दिया,
“मैं और मोहम्मद रिजवान वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन हर पारी में हमारे लिए स्कोर करना आसान नहीं होगा। यह जरूरी होगा कि हमारे अलावा और बाकी खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में रन बनाएं।’ आलोचना होती रहेगी क्योंकि यह संभव नहीं कि हर कोई आपके पक्ष में बोले। मैं हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करता हूं क्योंकि इससे मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ता है।”
“मेजबानी छीनी तो नहीं आएंगे भारत”
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। शायद यही कारण है कि आईसीसी में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का दबदबा किसी भी अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में ज्यादा होता है। पिछले दिन बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि अगर एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में हुआ तो टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी।
इससे बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी ने भी कहा कि अगर एशिया कप की मेजबानी उनसे छीनी जाती है तो वे अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी की इस बात का समर्थन भी किया। अब इस पर बाबर आजम(Babar Azam) के बयान ने काफी कुछ साफ कर दिया है जिससे इंडिया पाकिस्तान मैच के फैंस बेहद खुश होंगे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले मुकाबले में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर, फैंस आवाज सुन कर हुए खुश, तो दिया ऐसा रिएक्शन