Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 की तैयारियों में तमाम टीमें जुट गई हैं। 30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि इस बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक चले खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप (Asia Cup 2023) की तैयारी में जुट गए हैं। वह बल्लेबाजी के बजाय गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखे गए। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान में होगी एशिया कप की शुरुआत

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे जद्दोजहद के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार होने जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान धमाकेदार मुकाबला 2 सितंबर को होगा। बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल ये 6 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: मिचेल सेंटनर ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का, वायरल हुआ VIDEO
बाबर आजम ने शुरु की एशिया कप की तैयारी

इस साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं। दरअसल इस साल आईसीसी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का भी आगाज़ होने जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी। हालांकि टीम में उनकी भुमिका एक बल्लेबाज की है, मगर वह नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखे गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने फहीम अशरफ को अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्लीन बोल्ड कर दिया।
यहां देखें वीडियो:
Our new spin bowler Babar Azam dismissed Faheem Ashraf tonight. Mystery bowler ahead of #AsiaCup2023 🔥🔥pic.twitter.com/XsabPTJfQ7
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 20, 2023