Posted inक्रिकेट

खत्म हुआ बाबर आज़म और रिज़वान का टी20 करियर, PCB ने धक्के मारकर टीम से निकाला बाहर

Babar-Rizwans-T20-Career-Ended

Babar-Rizwan : पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। एक समय पर T20 फॉर्मेट के सबसे भरोसेमंद सितारे माने जाने वाले बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान (Babar-Rizwan) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इन दोनों दिग्गजों को साफ शब्दों में बता दिया है कि अब उन्हें T20 टीम में आगे के लिए नहीं देखा जा रहा।

चयनकर्ताओं ने कर दिया साफ –नहीं चाहिए Babar-Rizwan

पाकिस्तान के चयन पैनल, जिसमें आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली व सद शफीक शामिल हैं, जल्द ही वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित करेंगे। लेकिन उससे पहले साफ कर दिया गया कि बाबर-रिज़वान (Babar-Rizwan) इन सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

मुख्य कोच माइक हेसन और चयनकर्ताओं की राय है कि बाबर-रिज़वान (Babar-Rizwan) को अब टेस्ट और वनडे प्रारूप पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें लगता है कि अब टीम को T20 में नई ऊर्जा और युवाओं का जोश देने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें-Plane Crash में मिलने वाला मुआवज़ा कितना होता है? Air India और बीमा कंपनी कितना भरपाई करेंगी?

जुलाई-अगस्त में होगी T20 सीरीज, लेकिन नहीं मिली जगह

पाकिस्तान को जुलाई के अंत में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां उसे तीन T20 और तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, जिसे पांच मैचों की करने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

अगस्त के अंत में पाकिस्तान को अफगानिस्तान की मेजबानी भी करनी है। इन सभी सीरीज को सितंबर के संभावित एशिया कप और 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन इन तैयारियों में बाबर, रिज़वान के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है।

चयनकर्ताओं की रणनीति – नए खिलाड़ियों को दें मौका

एक करीबी सूत्र के मुताबिक, चयनकर्ताओं और माइक हेसन की रणनीति युवाओं को अधिक मौके देने की है। सूत्र ने कहा, “अगर हालात बिगड़ते हैं तो बाबर, रिज़वान और शाहीन को फिर से बुलाया जा सकता है। लेकिन फिलहाल फोकस पूरी तरह से नए खिलाड़ियों पर रहेगा।”

टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद बाबर आज़म अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है और पीसीबी ने उन्हें एनओसी भी जारी कर दी है। इसका मतलब है कि बाबर अब विदेशी लीग में खेलते दिखेंगे।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड सीरीज़ के बीच टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच! 8781 रन वाला दिग्गज संभालेगा गौतम गंभीर की कुर्सी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version