IPL 2025: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इन सब के बीच सीएसके के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। आपको बता दें, इस सीजन (IPL 2025) सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी बीच अब सीएसके की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उनका एक अनकैप्ड खिलाड़ी पूरा टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
सीएसके से बाहर हुए ये खूंखार अनकैप्ड खिलाड़ी
दरअसल हम सीएसके के जिस अनकैप्ड खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि युवा गेंदबाज गुरजपनीत सिंह हैं। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन सीएसके के लिए कुछ खास नहीं रहा हैं उन्हें 7 में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच टीम में एक और बदलाव हो गया है। दरअसल, टीम के युवा गेंदबाज गुरजपनीत सिंह चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब फ्रेंचाइजी ने मुंबई के लिए आईपीएल में खेल चुके डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है। इसकी घोषणा सीएसके ने शुक्रवार को की।
यह भी पढ़ें: SRH पर टूटा दुखों का पहाड़! बीच सीजन टीम को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे कप्तान पैट कमिन्स?
इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है। ब्रेविस को तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के इंजरी की वजह से बाहर होने के चलते टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें, ब्रेविस इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। इस लीग में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 133 के स्ट्राइक रेट से 230 रन निकले हैं। पिछले सीजन मुंबई ने ब्रेविस को सिर्फ तीन ही मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। इस दौरान ब्रेविस के बल्ले से 69 रन निकले थे।