Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच फैंस के लिए आई बुरी खबर, ENG vs IND टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

Bad-News-For-Fans-Amid-Ipl-2025-A-Strong-Player-Is-Out-Of-Eng-Vs-Ind-Test-Series

ENG vs IND: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। इसके ठीक बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (ENG vs IND) का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों ही देशों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र भी शुरू हो जाएगा। इस सीरीज से पहले एक टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

ENG vs IND सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

Olly Stone

दरअसल भारतीय टीम को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमें के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज (ENG vs IND) से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज ओली स्टोन सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्टोन ने हाल ही में अपने दाहिने घुटने की सर्जरी कराई है जिससे पूरी तरह रिकवर होने में उन्हें कम से कम 14 सप्ताह का समय लगने वाला है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच इस क्रिकेटर की लगी लॉटरी, BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A ग्रेड में किया शामिल!

 इस वजह से हुए बाहर

Olly Stone

पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के दो मैचों में स्टोन ने सात विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बनाया गया, लेकिन इन दोनों ही दौरों पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

पिछले महीने नॉटिंघमशायर ने अपना प्री सीजन कैंप अबू धाबी में लगाया था और इसी दौरान स्टोन को घुटने में तकलीफ महसूस हुई थी। इसी हफ्ते उनके कुछ स्कैन कराए गए। इसके बाद यह साफ हो गया कि उन्हें सर्जरी करानी होगी। सफलतापूर्वक सर्जरी हो जाने के बाद अब वह अपनी रिकवरी शुरू करेंगे।

छोटो से है पुराना नाता

Olly Stone

साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ स्टोन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद अगले तीन साल उनके लिए काफी संघर्षपूर्ण साबित हुए। चोट के चलते उनके लिए काफी मुश्किल रहे। लगातार तीन बार स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट ने उन्हें बहुत परेशान किया। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हर बार वापसी करके अपना जज्बा साबित किया।

यह भी पढ़ें: Cricketer: क्रिकेट जगत में आया भूचाल, एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ये बल्लेबाज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version